Brahmastra Movie Review: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यु सामने आ गया है
Brahmastra Movie Review: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यु सामने आ गया है, क्रिटिक तरण आदर्श ने ब्रह्मास्त्र को डिसअपॉइंटिंग बता दिया है
Brahmastra Movie Review: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यु सामने आ गया है। देश के सबसे बड़े फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ब्रह्मास्त्र को डिसअपॉइंटिंग बता दिया है। उन्होंने फ़िल्म को महज दो स्टार दिए हैं। 410,00,00,000 में बनी ब्रह्मास्त्र अब तक की सबसे महंगी बॉलीवुड फ़िल्म है, जिसपर पैसे के साथ 8 सालों की मेहनत भी पानी की तरह बनाई गई है। तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है, ब्रह्मास्त्र एक किंग साइज डिसअप्पोइंट है। फ़िल्म के वीएफएक्स काफी अच्छे हैं लेकिन कहानी और कंटेंट के मामले में फ़िल्म ने निराश कर दिया है।
कन्टैंट को लेकर निराशा जताई है
ब्रह्मास्त्र से एक गेम चेंजर फ़िल्म हो सकती थी लेकिन इसने ये मौका गंवा दिया। फ़िल्म में चमक तो है लेकिन इसकी आत्मा नहीं है। दूसरी तरफ आज तक की फ़िल्म क्रिटिक केतन मिश्रा की उम्मीदों को भी ब्रह्मास्त्र ने तोड़ दिया है और उन्होंने फ़िल्म में दिखाई गई रणबीर और आलिया की लव स्टोरी को बकवास बताते हुए फ़िल्म को सिर्फ डेढ़ स्टार दिए हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने ब्रह्मास्त्र के कन्टैंट को लेकर निराशा जताई है। फ़िल्म क्रिटिक शोभा गुप्ता ने भी ब्रह्मास्त्र को सिर्फ डेढ़ स्टार ही दिया है। ए. डे. बी. के फ़िल्म क्रिटिक साइबल चटर्जी को ब्रह्मास्त्र में कुछ कमियां लगी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने दिया 3.5 स्टार
लेकिन उन्हें अयान मुखर्जी की कोशिश पसंद आई है और उन्होंने फ़िल्म को तीन स्टार दिए हैं। इन सबसे अलग हटकर अमर उजाला ने ब्रह्मास्त्र की कहानी को लाजवाब बताते हुए और साथ ही आलिया और रणबीर की केमिस्ट्री को फ़िल्म की मजबूती बताते हुए इसे तीन स्टार दिए हैं। लेकिन इन सबके बीच फ़िल्म की सबसे ज्यादा तारीफ टाइम्स ऑफ इंडिया ने की है। उन्होंने ब्रह्मास्त्र को सबसे ज्यादा 3.5 स्टार देते हुए इसकी खूब तारीफ की है। देश के सबसे बड़े फ़िल्म क्रिटिक्स ने अपना फैसला सुना दिया है।
पहले दिन धुआंधार कमाई करने वाली है
फ़िल्म के टेक्निकल हिस्से पर अयान ने बखूबी काम किया है। ऐक्टर्स भी अपने काम पर खरे उतरे हैं लेकिन कहानी ने काफी निराश किया है। आयन भूल गए कि अब कन्टेन्ट ही किंग है, लेकिन इतना तो साफ है कि फ़िल्म पहले दिन धुआंधार कमाई करने वाली है क्योंकि मेट्रो सिटीज में इसके शोज़ हाउसफुल जा रहे हैं।