दिवाली पर हर गरीब परिवार को फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर : CM योगी की बड़ी सौगात, फ्री में गैस सिलेंडर देने का किया घोषणा
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के छे महीने पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सीएम योगी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार दीपावली पर गरीब परिवारों को एक सौगात देने की तैयारी में है। सरकार ने गरीब परिवारों को फ्री कुकिंग गैस यानी मुफ्त में गैस सिलिंडर दिए जाने की घोषणा की है। यानी दिवाली पर हर गरीब परिवार को एक सिलिंडर मुफ्त में दिया जाएगा। दरअसल बीजेपी ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में दिवाली और होली पर मुफ्त गैस सिलिंडर देने का वादा किया था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। इस तरह सीएम योगी ने एक साथ 2 बड़े निशाने साध दिए हैं।
एक तो यूपी सरकार के छह महीने पूरे होने का जश्न मना लिया गया और दूसरा सरकार ने अपने संकल्प पत्र के एक अहम वादे को भी निभा दिया। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने देश के गरीब परिवारों के लिए पहले से ही उज्ज्वला योजना चला रखी है।दरअसल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सरकार गरीबी रेखा से नीचे गुज़ारा कर रही महिलाओं को पहला गैस सिलिंडर मुफ्त में देती है। इसके अलावा सरकार साल के 12 गैस सिलिंडर पर ₹200 अतिरिक्त सब्सिडी की सुविधा देती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। अब सीएम योगी के इस फैसले से प्रदेश के गरीब परिवारों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है।