एक ही फिल्म से बन गए थे सुपरस्टार ! अब नहीं मिल रही फिल्म : रमैया वस्तावैया फिल्म के हीरो की हालत हो गई ऐसी की अब नहीं आ रहे पहचान
हालांकि इससे गिरीश का स्क्रीन पर दिखने वाला करियर तो खत्म हो गया लेकिन वो आज भी बॉलीवुड के बॉस बने हुए हैं। गिरीश टिप्स कंपनी के मालिक कुमार एस तौरानी बेटे हैं। उनके चाचा रमेश एस तौरानी बॉलीवुड के टॉप प्रोड्यूसर हैं। कल बहुत दिनों बाद जब गिरीश सामने आए तो उनका वजन काफी बढ़ा हुआ लग रहा था। गिरीश पी एस वन फ़िल्म के प्रीमियर पर अपनी पत्नी कृष्णा मंगलानी के साथ पहुंचे थे।हालांकि गिरीश की पहली फ़िल्म से एक उनका अच्छा खासा फैन बेस तैयार हो गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौके नहीं मिले। स्टारकिड होने का भी गिरीश के करियर को कोई फायदा नहीं मिला। फिलहाल तो गिरीश अब एक्टिंग छोड़ कर फिल्मों पर पैसा लगा रहे हैं।