देशद्रोहियो से मिले हुए है जुबिन नौटियाल ? सोशल मीडिया में हुए बुरी तरह ट्रोल : जाने माने सिंगर जुबिन को गिरफ्तार करने की लोग कर रहे मांग

bollywood जुबिन नौटियाल अपने दिलकश आवाज से लोगों का मन मोह लेते हैं। ज़ुबिन के लाइव शो का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन इस वक्त सिंगर जुबिन नौटियाल ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं और इसकी वजह अच्छी नहीं है। ट्विटर पर हैशटैग जुबिन नौटियाल इस समय पहले नंबर पर ट्रेंड हो रहा है। इस हैशटैग पर हजारों ट्विट किए गए हैं। इसके जरिये बॉलीवुड के जाने माने सिंगर जुबिन नौटियाल गिरफ्तार करने की लगातार मांग की जा रही है।

जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले यूएस में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल्स का शिकार हो गई है। दरअसल, ट्विटर पर जुबिन नौटियाल के अगले कॉन्सर्ट का पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में ऑर्गनाइज़र के नाम को लेकर काफी बवाल मचा है। कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर कर दावा किया है कि जय सिंह नाम का यह शख्स असल में भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी आरोप लगाया कि जय सिंह आतंकवादी समूहों आई एस आई से जुड़ा है।

ढेरों यूज़र ने आरोप लगाया है कि जुबिन नौटियाल देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट को करते हैं। यह देश के खिलाफ़ है और ऐसे में जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करना चाहिए। आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल म्यूसिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम है उन्होंने तुम ही आना, बेवफा तेरा मासूम चेहरा जैसे सुपरहिट गाने गाये हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत फ़िल्म सोनाली केबल के गाने एक मुलाकात को गाकर की थी। ज़ुबिन के सिंगिंग स्टाइल और आवाज के कई दीवाने है।

यहाँ भी पढ़े: हनी सिंह की शालिनी तलवार से: क्यों हुआ तलाक, एलीमोनी में कितने पैसे दिए ?

Related Articles

Back to top button