बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखते ही तहलका मचा देने वाले राहुल रॉय की हालत अब बेहद ख़राब : आशिक़ी फिल्म के बाद नहीं मिला कोई भी बड़ा फिल्म
उनके साथ के एक्टर अक्षय, शाहरुख और सलमान तो बड़े स्टार बन गए लेकिन राहुल इस रेस में बहुत पीछे छूट गए। आज जो राहुल की हालत हुई है वो उनके करोड़ों चाहने वालों का दिल तोड़ देगी। साल 2020 में राहुल को ब्रेन स्ट्रोक आया था। तब वो एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे। राहुल ने किसी तरह ज़िंदगी की जंग तो जीत थी लेकिन वो पुराने राहुल राय की तरह नहीं हो पाए। अभी राहुल एक इवेंट में पहुंचे थे। उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है। इससे उन्होंने अपनी पहली फ़िल्म भी बना ली है। इस दौरान जब इवेंट में राहुल आये तो सबकी निगाहें उन पर ठहर गई।
राहुल बाहर से तो फिट दिख रहे थे लेकिन अंदर से उनके हालात क्या हैं, वो इन तस्वीरों में आपको भी दिख जाएगा। उनके चेहरे कि शिकन ये बताने को काफी थी कि वो अब भी बीमार है। राहुल जब बोल रहे थे तब उनकी आवाज बिल्कुल नाजुक सी हो गई थी। उनके मुँह में शब्द बार बार फंस रहे थे।राहुल आज भी तमाम लोगों के हीरो हैं। उनके साथ लोगों की यादें जुड़ी हुई है। राहुल को देखकर लोगों को अपना पुराना दौर याद आने लगता है, लेकिन अब उन्हें इस तरह से देखना वाकई उनके फैन्स को बहुत परेशान करने वाला है। बस ईश्वर से यही प्रार्थना है।
यहाँ भी पढ़े: PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बनकर तैयार, करने वाले है जल्द ही उद्घाटन : जानिए क्या है राजपथ से कर्तव्य पथ की कहानी