PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बनकर तैयार, करने वाले है जल्द ही उद्घाटन : जानिए क्या है राजपथ से कर्तव्य पथ की कहानी
सेंट्रल विस्टा अब एक नए और अलग अंदाज में दिखने के लिए बिल्कुल तैयार है। नया लुक और नया नाम जल्द ही आपको नजर आने वाला है। खबरों की मानें तो 8 सितंबर की शाम को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए एक हिस्से का उद्घाटन करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई दिल्ली नगर परिषद जाने की एनडीएमसी ने 7 सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें यह प्रस्ताव रखा जा सकता है की भारत गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क और क्षेत्र को कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा।
हम जिसे राजपथ के नाम से पहले जानते थे, अब वो कर्तव्य पथ के नाम से जाना जा सकता है। भारत की आजादी से पहले 1911 को दिल्ली को भारत की राजधानी बनाया गया था। इस सड़क को बड़े चर्च किंग्स वे कहते थे जिसका हिंदी में अनुवाद यानी की ट्रांसलेशन राजपथ है, लेकिन अब इसका नाम बदला जा सकता है। 1911 के दिल्ली दरबार में जब किंग जॉर्ज पंचम दिल्ली आए थे तो उनके सम्मान में ब्रिटिशर्स ने इस रोड का नाम किंग्स वे रखा था।
रिपोर्ट बताती है कि 1931 में सेंट्रल विस्टा का एरिया तैयार किया गया था, जिसमें राष्ट्रपति भवन, पार्लियामेंट हाउस, नॉर्थ साउथ ब्लॉक और रेकोर्ड ऑफिस, जिसे बाद में नैश्नल आर्काइव्ज़ कहा जाता था। इसके साथ ही इंडिया गेट मॉन्यूमेंट और सिविक गार्डन्स राजपथ के दोनों तरफ बनाए गए थे। इन्हीं बिल्डिंग रेनोवेट कर के नए तरीके से बनाया गया है, जिसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं। और 8 सितंबर के बाद आम जनता के लिए भी कुछ हिस्सों को खोल दिया जाएगा।