छत्तीसगढ़

नशे में बाइक स्टट दिखने को पुलिस ने सिखाई शबक: कोरबा में जन्माष्टमी की रात काफी भीड़ थी, तभी युवक ने अपनी बाइक से स्टट दिखने की कोशिश

कोरबाछत्तीसगढ़ के कोरबा के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी की रात लोग कृष्ण भक्ति में डूबे थे। मंदिरों के आसपास बड़ी संख्या में भीड़ थी, तभी एक युवक ने अपनी बाइक को खड़े होकर ही स्टार्ट हालत में नचाना शुरू कर दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। युवक की इस हरकत से भीड़ में खड़े लोग भयभीत हो गए, लेकिन उसे रोकने की हिम्मत कोई नहीं कर रहा था। तभी वहाँ मौजूद एक सब इंस्पेक्टर ने युवक को ऐसा करने से रोका। बावजूद इसके युवक की मनमानी जारी रही।

तब सब इंस्पेक्टर ने उद्दण्ड युवक को अच्छा सबक सिखाया। वहाँ उपस्थित लोगों ने (कोरबा)  पुलिस के इस कार्य की काफी सराहना की है। क्योंकि वहाँ लोगों की काफी भीड़ थी। छोटी सी भी चूक होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। मोगरा थाना में पदस्थ एएसआई माधव तिवारी की मानें तो युवक शराब के नशे में धुत था। मेले में उत्पात मचा रहा था। उसे मना करने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस तलाश कर रही है।

यहाँ भी पढ़ें: किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, शारीरिक शोषण: मंगरलोड इलाके में ग्राम सौगा निवासी एक युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने की आरोपी को गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button