क्रिकेट न्यूज़

Ind Vs Aus: T20 में रोहित शर्मा और टीम इंडिया करेंगे नया आगाज़ ! वर्ल्ड कप से पहले कंगारू होंगे ढेर!

cricket-newsटी 20 क्रिकेट के महाकुंभ यानी की वर्ल्डकप का उल्टा काउंटडाउन शुरू हो चुका है और वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है।कहने के लिए तो दोनों टीमें साल 2007 में टी 20 फॉर्मेट में पहली बार आमने सामने आई थी।लेकिन 15 साल में प्रदर्शन के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पासा हमेशा बदलता रहा है।हैरानी की बात है की 2007 से 2022 के बीच यह पहला मौका होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है।आखिरी बार 2019 में भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमें टी 20 सीरीज खेलने के लिए उतरी थी।और तब सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 0-2 से हरा दिया था।

यानी वर्ल्ड कप की तैयारियों को आज़माने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। टीम इंडिया मौजूदा टी 20 सीरीज में खुद को मिली 3 साल पुरानी हार का हिसाब किताब भी चुकता कर सकती है।वैसे टीम इंडिया के फैन्स इस सिरीज़ में भारत को जीत का फेवरेट मान सकते हैं।क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उसके चार की प्लेअर्स जो वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा है वो तो भारत आए ही नहीं है।आंकड़ों की बात करें तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तक कुल 23 टीट्वेंटी मैच खेले गए हैं जिनमें से 13 मैचों में भारत विजयी रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को नौ मैचों में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा एक मैच टाई रहा है।

हालांकि भारतीय सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो जाती है।भारत में खेलते हुए दोनों टीमें आठ बार भीड़ चुकी है, जिनमें से चार मैच में टीम इंडिया और तीन मैच में ऑस्ट्रेलिया भी नहीं रही है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।वैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी 20 मैचों में टॉस भी ज्यादातर मुकाबलों में अहम भूमिका निभाता रहा है।भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ में से पांच मैच जीते हैं। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए 13 में से आठ मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया सीरीज में जीत की फेवरेट इसलिए भी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम अपने कई अहम खिलाड़ियों को भारत दौरे पर जानबूझकर नहीं लाई है।

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मिचेल स्टार्क और मार्क्स स्टोइनिस को टीम इंडिया के खिलाफ़ 20 सीरीज से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेक दिया है।वही अनफिट रविंद्र जडेजा को छोड़ दिया जाए तो रोहित एंड कंपनी अपने बेस्ट 11 के साथ ही कंगारू टीम का सामना करेगी।वही टीम इंडिया के सिरीज़ में हॉट फेवरेट होने की दूसरी बड़ी वजह उसके स्क्वॉड में मौजूद बड़े मैच विनर्स है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन भारतीय बल्लेबाजों में से दो नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा के हैं।विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 19 मुकाबलों में 718 रन बना चूके हैं।वही रोहित शर्मा ने 19 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 318 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टॉप गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर हैं। बुमराह ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 11 टी 20 में 15 विकेट अपने नाम किए हैं।ज़ाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मौजूदा सिरीज़ नहीं आगामी वर्ल्ड कप में भी भारतीय क्रिकेट फैन्स को अपने इन तीन मैच विनर्स से बड़ी उम्मीदें हैं।ऐसे में अगर टी 20 क्रिकेट की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टीम इंडिया टी 20 सिरीज़ में शानदार नतीजे के साथ जीत से आगाज करती है तो टी 20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए इससे अच्छी बात और कुछ हो भी नहीं सकती।

यहाँ भी पढ़े: Chandigarh University Scandal: लड़कियों के mms वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार ! आरोपी करता है 6000 में काम

Back to top button