हिंदी न्यूज़

लखीमपुर कांड में भारी विरोध के बाद दोनों बहनों का किया गया अंतिम संस्कार, जिलाधिकारी ने दी परिजनों की मांग पूरी करने का आश्वाशन

hindi newsलखीमपुर खीरी के निघासन में दो सगी बहनों के साथ बुधवार को हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में गुरुवार देर रात दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिलाधिकारी ने परिजनों को उनकी तीन मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। दरअसल, पोस्टमॉर्टम के बाद उस वक्त एक बार फिर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए जब परिजनों ने दोनों बहनों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। परिजनों का कहना था कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी बेटियों के शव यूं ही रखे रहेंगे।

हालांकि बाद में प्रशासन के मनाने पर परिजन मान गए और उन्होंने अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी। आपको बता दें कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बहनों संग पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उनकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई। फिर शवों को पेड़ से लटका दिया गया। फिलहाल 15 घंटे की कार्रवाई में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान जुनैद, सोहेल, आरिफ, हफीज और छोटु के रूप में हुई है।इनमें से एक आरोपी जुनैद को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली भी लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की तब्दीश कर रही है।

यहाँ भी पढ़े: लॉकअप के विजेता मुनव्वर फ़ारूक़ी का अपने गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप : दोनों ने सोशल मीडिया में किया एक दूसरे को अनफॉलो

Related Articles

Back to top button