हार के बाद क्या अब भी भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकता है? इसका जवाब है की हाँ : लेकिन कैसे? जानने के लिए पढ़े पूरा न्यूज़
एशिया कप में भारत श्रीलंका से एक कड़े मुकाबले में छह विकेट से हार गया। लेकिन सवाल यह है कि क्या भारत अब फाइनल में पहुँच सकता है या नहीं तो इसका जवाब है की हाँ, भारत अभी भी फाइनल में पहुँच सकता है लेकिन कैसे? वो हम आपको बताते हैं। भारत के फाइनल में पहुंचने के चान्सेस बेहद कम जरूर है लेकिन उम्मीद अभी भी है।
भारत सुपर फ़ोर में दो मैच हार चुका है। अब भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है तो वो पाकिस्तान पर निर्भर होगा। पाकिस्तान को सुपर फ़ोर में अपने दोनों बच्चे मैच हारने होंगे जिसमें की आज एक मुकाबला अफगानिस्तान से हैं और शुक्रवार को श्रीलंका से पाकिस्तान का मुकाबला होना है।
यही नहीं, इसके बाद अब भारत का एक मैच सुपर फ़ोर में बचता है जिसमें की अफगानिस्तान को भारत से लड़ना है और एक बड़े मार्जिन से उसको हराना होगा जिससे भारत का रन रेट बेहतर हो सके। अगर ऐसी सिचुएशन बनती है तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत एक-एक मैच जीते हुए होंगे और जीस टीम का रन रेट बेहतर होगा वहीं फाइनल में श्रीलंका के साथ खेलता हुआ नजर आएगा।