ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार हुआ की देश के सबसे बड़े मंत्रालय गृह, रक्षा, वित्त में एक भी स्वेत यानि की गोरा शामिल नहीं, देखे रिपोर्ट
लिज़ ट्रस ने ब्रिटेन के पीएम का चुनाव जीत लिया है। चुनाव जीतने के बाद अब लिस्टर्स की कैबिनेट का गठन भी हो चुका है, जिसमें भारतीय मूल कीब्रेवरमैन भी शामिल है। उन्हें कैबिनेट में गृह मंत्री नियुक्त किया गया है, लेकिन लिज़ ट्रस ने अपनी कैबिनेट चुनने के मामले में एक इतिहास रच दिया है। ब्रिटेन में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के चार सबसे अहम और बड़े मंत्रालयों यानी की गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय में एक भी श्वेत यानी की गोरा व्यक्ति शामिल नहीं है।
लिज़ ट्रस ने कवासी क्वाटेन को वित्त मंत्री नियुक्त किया है, जो ब्रिटेन के पहले अश्वेत वित्त मंत्री हैं। इनके माता पिता 1960 में घाना से ब्रिटेन आए थे। वहीं जेम्स क्लेवरली को पहला अश्वेत विदेश मंत्री बनाया गया है। इन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी को अश्वेत लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की सलाह दी थी। भारतीय मूल की इस मान को गृह सचिव का पद सौंपा गया है। गृह मंत्रालय में ब्रेवरमैन को जगह मिलना काफी अहम माना जा रहा है। ने इस पद पर मौजूद प्रीति पटेल की जगह ली है।
प्रीति पटेल बोरिस जॉनसन सरकार में इस पद को संभाल रही थी। कन्सेवेटिव टीम पार्टी के नेता के चुनाव में शुरुआत में ट्रस्ट के खिलाफ़ खड़ी हुईं ब्रेवरमैन ने मुकाबले से बाहर होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं भारतीय मूल के ऋषि के बजाय ट्रस्ट को अपना समर्थन दिया था, जिसका अब उन्हें इनाम दिया गया है। इसके साथ ही मंत्रालय में बदलाव नहीं किया गया है। जॉनसन सरकार में भी रक्षा मंत्री थे और अब भी रक्षा मंत्री है।