क्रिकेट न्यूज़

T20 WC 2022: टी 20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली निभाएंगे फिनिशर का रोल, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को मिलेगी कड़ी टक्कर !

cricket newsऑस्ट्रेलिया में जल्द टी 20  वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है।उल्टा काउंटडाउन शुरू भी हो चुका है और टूर्नामेंट के लिए टीमों का सेलेक्शन भी हो चुका है हर टीम की ही तरह टीम इंडिया के फैन्स भी चाहते हैं कि इस बार टी 20 वर्ल्ड कप की ट्रोफी हिंदुस्तान आए।और इस मिशन में टीम इंडिया की निगाहें एक बार फिर प्लेइंग 11 की उस खास पोजिशन पर आ जमी है जिसे क्रिकेट की भाषा में फिनिशर कहा जाता है।आईपिएल 15 के बाद से देखा जाए तो टीम इंडिया में इस जिम्मेदारी के लिए दो नाम साफ दिख रहे हैं पहला हार्दिक पांड्या तो दूसरा दिनेश कार्तिक।

भले ही दिनेश कार्तिक में अपने शानदार खेल की बदौलत टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की की है।लेकिन फिर भी इस बात को सभी जानते हैं कि वो भारतीय क्रिकेट के नंबर एक फिनिशर नहीं है।वही बात की जाए हार्दिक पांड्या की तो मौजूदा फॉर्म में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के एक बड़े मैच विनर हैं।लेकिन क्रिकेट फैन्स को ये बात जानकर हैरानी होगी की हार्दिक पांड्या से भी बेहतर मैच फिनिशर विराट कोहली है।जी हाँ, टी 20 क्रिकेट में भी विराट कोहली को एक बड़ा मैच फिनिशर कहा जा सकता है। हालांकि टी 20 क्रिकेट में एक फिनिशर की भूमिका निभाते हुए डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाकर टीम को जीत दिलाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है।

टी 20 क्रिकेट के डेथ ओवर्स में महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में 856 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला चूके हैं जबकि इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 621 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है।वही लिस्ट में तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं जिनके नाम डेथ ओवर्स में 508 रन दर्जे।हालांकि हार्दिक पांड्या का अनुभव विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से काफी कम है और वो टीम में बतौर ऑलराउंडर भी खेलते हैं लेकिन ज्यादातर मौकों पर उन्होंने टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका ही अदा की है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स अगर आगामी वर्ल्ड कप में भी हार्दिक पांड्या से एक बार फिर टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं तो गलत कुछ भी नहीं।

बात की जाए विराट कोहली की तो हाल ही में खत्म हुए एशिया कप के जरिए विराट कोहली अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं।टीम इंडिया एशिया कप जीतने में नाकाम तो रही थी लेकिन टूर्नामेंट में विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 276 रन बनाकर।टूर्नामेंट में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद दूसरे नंबर पर रहे।टूर्नामेंट के आखिरी मैच में तो विराट कोहली ने 122 रन की नाबाद पारी खेलकर करीब तीन सालों से जारी है इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को भी खत्म किया था।

टी 20 एक छोटा और तेज फॉर्मेट है और अगर आगामी वर्ल्ड कप में विराट कोहली एशिया कप की ही तरह लंबी पारी खेलते हुए नज़र आते हैं तो फिर क्रिकेट फैंस को विराट में उनका चिरपरिचित फिनिशर का रोल नजर आएगा।कुल मिलाकर आगामी टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पास सिर्फ दो नहीं बल्कि तीन तीन मैच फिनिशर होंगे।यानी दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या के अलावा फैन्स एक फिनिशर की भूमिका के लिए विराट कोहली को भी इस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।हालांकि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी।ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इन सिरीज़ में भी विराट शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए वर्ल्ड कप में पूरे आत्मविश्वास के साथ एंट्री लेना चाहेंगे।

यहाँ भी पढ़े: T20 WC: टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर लगातार भारतीय टीम पर उठ रहे है सवाल ! हो गई भारी गलती ? उठाना पड़ेगा भारी जोखिम, हो सकते है बाहर !

Back to top button