T20 WC: टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर लगातार भारतीय टीम पर उठ रहे है सवाल ! हो गई भारी गलती ? उठाना पड़ेगा भारी जोखिम, हो सकते है बाहर !
जब से भारतीय सिलेक्टर्स नहीं टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। तब से क्रिकेट के जानकार और फैन्स टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर अपनी अपनी राय देने में लगे हैं।इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का भी नाम जुड़ गया है।खास बात ये है की मिशेल जॉनसन ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया के स्कॉड पर एक बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक ही उसकी हार का कारण बन जाएगा।
जॉनसन मानते हैं कि भारतीय सिलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप के लिए जैसे भारतीय गेंदबाजों को टीम में चुना है उससे वो काफी रिस्क लेने वाले हैं।ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप का हर मैच जोखिम उठाते हुए खेलेगी।क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी और तेज पिचों के लिए जैसे तेज गेंदबाज भारतीय टीम में होने चाहिए। सिलेक्टर्स ने कप्तान रोहित शर्मा को उससे काफी कम तेज गति के गेंदबाजों का सलेक्शन दिया है। जॉनसन ने कहा है कि भारत ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में तेज गेंदबाजी करने वाला एक ऑल राउंडर, दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को रखा है। ये मुझे थोड़ा जोखिम भरा लग रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में आपको तीन तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा। पर्थ की परिस्थितियों में चार तेज गेंदबाज रखने होंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने योजना बनाकर टीम चुनी है, लेकिन सिर्फ चार तेज गेंदबाजों के साथ जानाजोखिम भरा हो सकता है।गौरतलब है कि भारतीय सिलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में जसप्रीत बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार, हर्शल पटेल और अर्शदीप सिंह को अंतिम 15 खिलाड़ियों में जगह दी है। वहीं मोहम्मद शमी को स्टैंडबाई में रखा गया है।हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।
वैसे आपको बता दें कि मिचेल जॉनसन की सोच गलत भी नहीं है क्योंकि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सुपर टेबल राउंड में अलग अलग वेन्यू पर मैच खेलेगी।जहाँ 23 अक्टूबर को भारत अपने मिशन वर्ल्ड कप का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ़ मेलबर्न में करेगा, वहीं उसे अपना दूसरा मैच सिडनी, तीसरा मैच पर्थ, चौथा मैच एडिलेड जबकि पांचों मैच एक बार फिर मेलबर्न में खेलना होगा। इस दौरान टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के अलावा क्वालीफाइंग राउंड से आने वाली दो टीमों के साथ भी भिड़ेगी।
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम के तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ही इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिनके पास रफ्तार और अनुभव दोनों मौजूद हैं।मुमकिन है कि ऑस्ट्रेलिया में उनके अलावा टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अपनी रफ्तार से कमाल दिखा सके।लेकिन इन दोनों के अलावा टीम में मौजूद भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्शल पटेल के पास वैसी रफ्तार नहीं है जिसका जिक्र यहाँ मिशेल जॉनसन कर रहे हैं।ऐसे में सवाल यही उठता है की क्या मिशन वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना हर मैच जोखिम उठाकर जीत पाएगी?
यहाँ भी पढ़े: ऋतिक रोशन को मिले एक साथ 30 हजार प्रपोजल ! देख कर दंग रह गए ऋतिक : आज भी लाखो लड़किया ऋतिक की है दीवानी