आलिया भट्ट: प्रेग्नेंशी में भी ब्रह्मास्त्र सेलिब्रेशन में ऑरेंज ड्रेस में चमी फेस में ज्यादा स्टनर लग रही हैं
इस बार वो येलो चमकीली ड्रेस पर डेनिम पहने हुई दिखीं, जिससे साफ है कि आलिया अब अपने कंफर्ट ज़ोन में रहना ज्यादा पसंद कर रही है। वहीं पे की रिक्वेस्ट पर आलिया ने कुछ देर रुककर पोस्ट भी दिए और उनकी प्यारी सी मुस्कुराहट कैमरों में कैद हो गई। लेकिन इस खूबसूरत स्माइल के बावजूद हालिया अपनी चेहरे की थकान को नहीं छिपा पाईं। प्रेग्नेंसी में इस तरह थकान होना लाजिमी है और अब जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहा है।
वैसे वैसे आलिया इस थकान को महसूस करेंगी।लेकिन इसके बावजूद भी आलिया खुद को बीज़ी रख रही है, काम कर रही है और पूरी तरह से फिट भी हैं। हाल ही में आलिया अपनी फ़िल्म ब्रह्मास्त्र की कामयाबी से काफी खुश हैं। फ़िल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और कमाई के मामले में भी रणबीर की ये फ़िल्म नित नए रिकॉर्ड बना रही है और आलिया इसी फ़िल्म का प्रमोशन करने धर्मा ऑफिस पहुंची थीं।