अमरावती सांसद नवनीत राणा आई फिर चर्चाओं में : हिंदू लड़की को भगाए जाने के मुददे पर आक्रामक हो गयी नवनीत राणा, पुलिस स्टेशन में किया हंगामा
महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा फिर चर्चाओं में आ गई है। नवनीत राणा ने पुलिस पर फ़ोन रिकॉर्डिंग का आरोप लगाया है। इसको लेकर वे राजापेट पुलिस थाने में शिकायत देने पहुंची। हालांकि इस दौरान वे थाने में पुलिसवालों से ही भिड़ गई। जानकारी के मुताबिक नवनीत राणा बुधवार को पुलिस स्टेशन में एक समुदाय के लड़के द्वारा हिंदू लड़की को भगाए जाने के मुददे पर आक्रामक हो गयी।
उन्होंने आरोप लगाया कि युवक द्वारा जबरदस्ती एक हिंदू लड़की सेकी गई शादी के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके साथ ही नवनीत दावा कर रही है कि पुलिस उनके सवालों के जवाब देने की बजाय उनका ही फ़ोन रिकॉर्ड कर रही है। जिसपर वे भड़क उठी। इससे पहले भी सांसद नवनीत राणा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर हनुमान चालीसा पढ़ने समेत कई और विवादों में चर्चा में रह चुकी हैं। यहाँ तक कि उन्हें कुछ दिन जेल में भी गुजारने पड़े थे।