हिंदी न्यूज़

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी की एनटीए के शेड्यूल के मुताबिक रिज़ल्ट: नीट यूजी रिज़ल्ट 2022 बुधवार 7 सितंबर यानी आज जारी कर दिया जाएगा

नीट यूजी रिज़ल्टनीट यूजी रिज़ल्ट 2022 बुधवार 7 सितंबर यानी आज जारी कर दिया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी की एनटीए के शेड्यूल के मुताबिक neet.nta.nic.in पर नीट यूजी 2022 एग्ज़ैम का स्कोर कार्ड जारी कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स यहाँ जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसकी परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी, जिसमें 18,72,000 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इससे पहले एनटीए ने 31 अगस्त को नीट यूजी के सभी पेपर कोर्स के लिए आन्सर की जारी की थी। कैंडिडेट्स को इन आन्सर की को चैलेंज करने के लिए 2 सितंबर तक का समय भी दिया गया था। एंटीएनए प्रोविजनल आन्सर कि के साथ साथ कैंडिडेट्स की नीट ओएमआर शीट भी जारी की थी। नीट, ओएमआर शीट और आंसर की से एक कैंडिडेट्स अपना स्कोर जोड़ सकते हैं।

आइए आपको बताते हैं कि कैसे चेक करे रिज़ल्ट।

सबसे पहले 1.एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद 2.होमपेज पर नीट यूजी 2022 रिज़ल्ट पर क्लिक करें। इसके बाद 3.अपनी डिटेल्स बने जैसे ऐप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि। इसके बाद नीट यूजी रिज़ल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। आप रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।

यहाँ भी पढ़े: लड़की का रास्ता रोककर छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: रायगढ़ जिला एसपी के निर्देशन पर महिला एवं नाबालिग से संबंधित आरोपियों की धरपकड़ जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button