Breaking News: पेड़ में लटका मिला दो नाबालिक लड़कियों का लाश, बलात्कार कर हत्या करने का आरोप, ग्रामीणों ने मचाया हंगामा
पुलिस ने इस मामले में POXO, बलात्कार, हत्या सहित गंभीर धारा के तहत मामला दर्ज किया है। यह बताया जा रहा है कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि घटना में शामिल आरोपी पड़ोसी गाँव लालपुर के निवासी हैं। इस मामले को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संज्ञान में लेते हुए कहा कि जांच के लिए अफसरों को लखीमपुर भेजा गया है। शरीर का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है और पोस्टमॉर्टम वीडियोग्राफी की जा रही है। घटना के बाद से ग्रामीण बहुत गुस्से में है।
ग्रामीणों ने कल रात शव लेने के लिए जाने वाली पुलिस टीम को घेर लिया। ग्रामीण पुलिस को शव नहीं देना चाहते थे। पुलिस ने किसी तरह पोस्टमॉर्टम के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से मृत शरीर को भेजा, तो ऐम्ब्युलन्स के पीछे ही गांव वाले निघासन चौराहे पर आ गए। ग्रामीणों ने यहां हंगामा मचाया और चौराहे को जाम कर दिया। पुलिस के लंबे समय तक समझाने के बाद, ग्रामीणों ने जाम खोला। घटना की गंभीरता के मद्देनजर, गांव से निघासन तक भारी पुलिस बल स्थापित किया गया है।
यहां भी पढ़ें: सेना के जवान ने किया मानवता को शर्मशार : जांजगीर चांपा- शादी का झांसा देकर करता रहा युवती से दुष्कर्म और शादी से कर दिया इन्कार