मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन ! भारत मे फैली शोक की लहर : एक ऑडियो कैसेट से मशहूर हुए थे राजू श्रीवास्तव
प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। वह 58 साल का था। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक फिल्म अभिनेता के रूप में राजू पहली बार 1988 की फिल्म तेज़ाब में दिखाई दिए। आपको बता दे कि एक बार राजू श्रीवास्तव अनुराधा पौडवाल के शो में स्टैंडअप कॉमेडी करने के लिए गए थे। गुलशन कुमार भी वहां आए थे। उन्हें राजू का काम बहुत पसंद आया।
इसके बाद, टी सीरीज के बैनर के तले उन्होंने कॉमेडी स्कैचेस के ऑडियो कैसेट निकालने का फैसला किया। हंसने मना है नाम से एक कैसेट आई इसमें उनके साथ जॉनी लिवर, सुडेश भोसले और सुरेंद्र शर्मा जैसे कॉमेडियन भी थे। इस कैसेट के आने के बाद राजू बहुत प्रसिद्ध हो गए। लोग उसे चेहरे से नहीं बल्कि आवाज से जानते थे। कई बार उन्होंने ऑटो में अपनी ऑडियो टेप सुनकर ड्राइवर से कहा, यह क्या बजा रहे हो? कोई गाना बजाओ से कहता है अरे सुनिए तो अभी आगे मज़ा आएगा।
यहाँ भी पढ़े: ICC New Rules: बल्लेबाज बिना खेले भी हो जायेगा आउट ? ICC ने किया नियम में बदलाव ! मिलेगा सिर्फ 90 सेकंड का समय