बंदूकधारी नक्सलियों ने लूट ली जवानों की भोजन: सीआरपीएफ के जवानों के लिए राशन सामग्री लेकर बीजापुर से जा रही यात्री बस को रोककर की लूटपाट
बीजापुर जिले में जवानों के लिए राशन ले जा रही बस को नक्सलियों ने लूट लिया। हथियारबंद नक्सलियों ने स्टेट हाइवे में वारदात को अंजाम दिया है। बस में सीआरपीएफ के जवानों के लिए राशन की सामग्री लेकर बीजापुर से सिग्लोर की ओर जा रही यात्री बस को रोककर नक्सलियों ने लूटपाट किया। सारकेगुडा इस थी सीआरपीएफ कैंप से महज एक किलोमीटर पहले ही राजपेंटा में घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है बस को लूटने।
के लिए 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद बंदूकधारी नक्सली पहुंचे थे। जिन्हें सीआरपीएफ के जवानों के लिए पहुंचाई जा रही आलू, आटा, प्याज, पनीर आदि सामान को लूट लिया। जिसे बस में लूट हुई है, उसमें यात्री भी सवार थे। हालांकि नक्सलियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। खाने पीने की सामान को ही लूट करके ले गए। कौन कौन से सामान की लूट हुई है, इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की गई है।