सिर्फ 7 सेकेंड में पार किया बैंक से 10 लाख की नोटों की गड्डी : नाबालिक बच्चे ने दिखाई अपने हाथ की सफाई, बैंक वाले ढूंढते रह गए पैसे

cg taik google news

सिर्फ 7 सेकेंड में पार किया बैंक से 10 लाख की नोटों की गड्डी : नाबालिक बच्चे ने दिखाई अपने हाथ की सफाई, बैंक वाले ढूंढते रह गए पैसेसहकारी बैंक के कमरे में रखे नोटों की गड्डियां महज सात सेकंड में पार हो गई। एक नाबालिग ने अपने हाथ के इस कदर सफाई दिखाई के अधिकारियों को चकमा देकर पैसे ले भागा। ये मामला मथुरा जिले के चमुआ कस्बे में स्थित सहकारी बैंक का है, जहाँ बैंक कर्मचारियों की नाक के नीचे से ये नाबालिग महज सात सेकंड में पूरे ₹10,00,000 उठाकर रफूचक्कर हो जाता है।

लड़का बहोत आसानी से कैश काउंटर तक पहुंचता है। इसके बाद काउंटर में घुसकर नोटों की गड्डियां समेट लेता है। हालांकि सीसीटीवी में सिर्फ चोरी की घटना ही नहीं दिखाई दे रही, बल्कि बैंक कर्मचारियों की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई भी साफ नजर आ रही है। जहाँ कैशियर कैश कैबिन को बिना लॉक किए वहाँ से निकल जाता है और फिर नाबालिग लड़का अंदर दाखिल होता है और वो महज सात सेकंड के अंदर ₹10,00,000 चुराने में कामयाब हो जाता है। बहरहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यहाँ भी पढ़े: गणेश विसर्जन करते वक़्त रहे सावधान ! : गणेश विसर्जन करने गया युवक का गणेश की मूर्ति में पानी के अंदर दबकर मौत, देखे रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button