मनोरंजन

बुरी तरह फंसी जैकलीन फर्नांडिस ? खुले भयानक राज, हो सकती है गिरफ्तार : लेती थी लाखो रूपये और गिफ्ट, सुकेश के काले कारनामे में देती थी साथ ?

bollywood-newsगिरफ्तारी को लेकर डरी हुईं जैकलीन फर्नांडीज़ कोर्ट में अग्रिम जमानत लेने पहुँच गई है। 200,00,00,000 की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन के रिश्तों का खुलासा तो बहुत पहले ही हो चुका है लेकिन अब जांच एजेंसी जैकलीन के वो काले कारनामे पता कर रही है जो जैकलीन ने अपनी मासूम शक्ल के पीछे किये हैं। जैकलीन से ईडी और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जबरदस्त पूछ्ताछ की है और इसमें कई भयानक राज़ खुलकर सामने आए हैं। इस बीच जैकलीन डरी हुई है कि अब उन्हें गिरफ्तार न कर लिया जाए।

कुछ देर पहले जैकलीन कोर्ट पहुंची और उन्होंने अपने वकील के साथ अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की। कोर्ट ने इस ईडी को तलब कर लिया है। कोर्ट रेग्युलर बिल पर ईडी से जवाब आने के बाद ही फैसला लेगी। लेकिन तब तक कोर्ट ने ₹50,000 के निजी मुचलके पर जैकलीन को अंतरिम जमानत दे दी है। दिल्ली पुलिस कुछ वक्त के लिए जैकलीन को गिरफ्तार नहीं कर पाएगी, लेकिन कोर्ट ने जैकलीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें जांच में पूरा सहयोग करना होगा। मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी। तब तक जैकलीन को दिल्ली आकर जांच एजेंसियों को सच बताते रहना होगा।

इस हाईप्रोफाइल मामले में बॉलीवुड चुप्पी जरूर साथ कर बैठा है, लेकिन अंदर ही अंदर जैकलीन से सब ने दूरी बना ली है। क्या सलमान, क्या अक्षय क्या साजिद नाडियाडवाला जिनके जैकलीन सबसे करीब मानी जाती है वो जैकलीन का नाम भी अपनी जुबान से लेने से कतरा रहे हैं? जैकलीन से सारी फ़िल्में भी छीन लिया गया है। जैकलीन के साथ जिन फिल्मों की शूटिंग अधूरी पड़ी थी वो भी सभी पूरी हो गई है। जैकलीन ने अब इस दलदल में बुरी तरह से फंस चुकी है और उनका निकलना अब नामुमकिन सा हो गया है। दूसरी तरफ जैकलीन के हर झूठ से पर्दा उठ रहा है।

जैकलीन ने पहले पूछ्ताछ में ये बताया था कि सुकेश ने उनसे सब कुछ झूठ बोलकर उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसा लिया था। जांच एजेंसियों को जैकलीन की बात पर भरोसा भी हो गया था। लेकिन जब इस केस के तार खुले तो पता चला कि ठगी और आपराधिक खेल तो जैकलीन की आँखों के सामने हुए हैं लेकिन फिर भी वो सुकेश की मोहब्बत में डूबी रही, उससे पैसे लेते रही। अपने घरवालों पर उसका पैसा लुटाती रहीं। जैकलीन के अलावा इस मामले में चाहत खन्ना और निक्की तम्बोली का नाम भी सामने आ चुका है। हिरोइनो के फहरिस्त और लंबी हो सकती है, लेकिन यह मामला इतना गहरा है कि जांच एजेंसियां अब तक इसकी तह पर नहीं पहुँच पाएंगे।

यहाँ भी पढ़े: गौतम अडानी कैसे बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर ? किन चीजों का करते है बिज़नेस : कितनी है अडानी की संपत्ति ? जानिए इस रिपोर्ट में

Back to top button