मनोरंजन

200 करोड़ की ठगी करने वाले सुकेश से शादी करना चाहती थी जैकलीन फर्नांडिस ! महंगे गिफ्ट की लालच में आ गई थी जैकलीन ? : पुलिस ने दबोचा

bollywood-newsसाम, दाम, दंड भेद लगाकर भी जैकलीन फर्नांडिस बच नहीं पा रही है। ईडी के बाद अब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जैकलीन को दबोच लिया है और अब बहुत सख्ती से पूछ्ताछ हो रही है। इस बीच पता चला है कि जैकलीन फर्नांडिस ₹200 करोड़ की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर के साथ शादी करने वाली थी। सुकेश को अपने सपनों का राजकुमार बताती थीं। जैकलीन को सुकेश के सभी काले धंधों के बारे में पता भी चल गया था लेकिन फिर भी वो शादी करने के लिए बेकरार थी। हमारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन ने अक्षय कुमार और सलमान खान से कहा था कि वो सुकेश के साथ शादी करना चाहती है।

हालांकि दोनों ऐक्टर्स ने जैकलीन को सुकेश के खिलाफ़ आगाह भी किया था। सुकेश और जैकलीन के खिलाफ़ जांच कर रही है। एक अधिकारी ने खुलासा किया कि जैकलीन को उनके को ऐक्टर्स ने सुकेश से सावधान रहने की भी सलाह दी थी लेकिन फिर भी उन्होंने सुकेश मिलना जारी रखा और महंगे महंगे तोहफे लेती रही। बल्कि जैसे ही नोरा फतेही को सुकेश पर शक हुआ तो उन्होंने सीधा सुकेश को ब्लॉक कर दिया और उससे दूरी बना ली।दिल्ली पुलिस के अधिकारी रविन्द्र यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि सुकेश ने जैकलीन के मैनेजर प्रशांत को इंप्रेस करने के लिए एक डुकाटी बाइक भी गिफ्ट की थी।

जैकलीन ने सुकेश के आपराधिक अतीत को नज़रअन्दाज़ किया और सुकेश के साथ वित्तीय लेनदेन में लिप्त रहने का फैसला किया। ईडी ने ये भी दावा किया है कि ना केवल जैकलीन को बल्कि उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी इस आपराधिक रस्ते से बहुत फायदा हुआ। सुकेश ने ₹200,00,00,000 की ठगी की है और ये सभी बातें जैकलीन भी जानती थी। अब तक जैकलीन यही कहती आईसुकेश के बारे में कुछ भी पता नहीं था। इस केस में पुलिस और ईडी को बहुत मेहनत करनी पड़ी है। तब जाकर ये सारी बातें सामने आई है। दूसरी तरफ इस केस में बिग बॉस कन्टेस्टेंट निक्की तम्बोली और चाहत खन्ना का नाम भी सामने आ गया है। इन दोनों ने भी सुकेश से पैसे लिए थे। फिलहाल अब जैकलीन पूरी तरह से इस केस में फंस चुकी है और अब उनका इस केस से निकलना लगभग नामुमकिन है।

यहाँ भी पढ़े: शाहरुख़ ने हॉलीवुड को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान ! नहीं करना चाहते हॉलीवुड में काम ? : मुझे काम करवाना है तो वो आये मेरे पास चल के

Back to top button