पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल ! ‘कप्तान’ का ‘काला सच’ आया बाहर ? : बाबर पर टीम के चयन में लगाया ‘धांधली’ का आरोप !
पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसा भूचाल आया हुआ है। जैसे ही एशिया कप में पाकिस्तान की हार हुई और उसके बाद टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का सिलेक्शन हुआ, कई सारे खिलाड़ियों को जोड़ा गया। कई सारे खिलाड़ियों को बाहर रखा गया। उसके बाद जिंस तरीके से शोएब मलिक ने एक बयान दिया बाबर आजम को लेकर।उसने पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मचा दी और उसके बाद शोएब मलिक के उस बयान पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक का भी बयान आया है जो पाकिस्तान क्रिकेट के अंदर की असलियत को सामने रखता है। असलियत यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त जमकर भाई-भतीजावाद चल रहा है। दोस्ती चल रही है, अपने दोस्तों को ही जो है, कप्तान नियुक्त करता है, टीम में चयन करवाता है और जो वाकई डिज़र्व करते हैं उनका सिलेक्शन कई बार नहीं हो पाता है।
शोएब मलिक ने हाल ही में जब सिलेक्शन हो गया था की 20 वर्ल्ड कप टीम का तो ये आरोप लगाया था बाबर आजम पर एक तरीके से मलिक ने ट्वीट किया था की हम ये दोस्ती।पसंद नापसंद इन सबसे ऊपर कब उठेंगे, इससे बाहर कब आयेंगे?अल्लाह हमेशा ईमानदारों का साथ देता है। यानी की एक तरीके से उन्होंने पीछे के दरवाजे से बाबर आजम पर ये कॉमेन्ट किया था की एक तरीके से बाबर जो है, वो अपने दोस्तों को ही अपनी टीम में रख रहे हैं, उनका चयन करवा रहे हैं। जिनको नापसंद करते हैं उनका चयन नहीं हो पा रहा है। अपने दोस्तों को तरजीह दे रहे हैं सिलेक्शन में, क्योंकि था कि उनका जो है, सिलेक्शन हो जाएगा। इंज़माम ने भी कहा था कि मालिक को शाह मोहम्मद को मौका मिलना चाहिए। टी 20 वर्ल्ड कप के लिए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
अब शोएब मलिक के उस ट्वीट पर इंज़माम उल हक से जब सवाल पूछा वहाँ के पत्रकारों ने तो उन्होंने शोएब के इस सीधे कॉमेंट पर तो बात करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट में जो भाई भतीजावाद, दोस्ती पसंद नापसंद इस पर अपनी बात कही है और कहा कि ऐसे आरोप पाकिस्तान क्रिकेट में पहले भी लगते रहे हैं और आगे भी लगते रहेंगे। हमें ये समझना होगा कि टीम का चयन किसी एक आदमी के हाथ में नहीं है। इसमें पूरी टीम का हाथ होता है, जिसमें सिलेक्टर्स होते हैं, कोच होते हैं।कप्तानहोते हैं और सब मिलकर ये फैसला लेते हैं। मैं सिलेक्शन में दोस्ती पर कॉमेन्ट नहीं करना चाहता, लेकिन हाँ पसंद ना पसंद हर जगह होती है और उन्होंने ये भी कहा की शोएब मलिक जो की मिडल ऑर्डर में एक्सपिरियंस प्रोवाइड करते हैं, उनको जरूर मौका मिलना चाहिए था। इसके अलावा शान मसूद के बारे में उन्होंने कहा।
उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूँ कि शान, मसूद खान और शोएब को टीम में होना चाहिए था, खास तौर पर मिडल ऑर्डर के लिए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मिडल ऑर्डर मेंदूसरे बल्लेबाजों को रखा गया। मतलब जो मिडल ऑर्डर के बैट्समैन हैं उनको टीम में रखा गया है। शान को साथ ही साथ शोएब मलिक को नहीं रखा गया तो ये अभी पाकिस्तान क्रिकेट में एक तरीके से बवाल चल रहा है। शोएब मलिक अपने अपने आप को ना किए जाने से बड़े नाराज हैं और वो बाबर आजम पर एक तरीके से आरोप लगा रहे हैं जो अपने दोस्तों को टीम में रखने और फिर इंज़माम ने भी कह दिया की दोस्ती पर तो कमेंट नहीं करूँगा। लेकिन हाँ ये पसंद नापसंद हर जगह होता है। एक तरीके से उन्होंने भी एडमिट कर लिया की हाँ, ऐसा है।तो आप देखते है आगे इस ये जो एक चिंगारी भड़की है ये कहाँ तक आगे जाएगी?
यहाँ भी पढ़े: इंडिया बनाम पाक टी 20 वर्ल्ड कप: खड़े होकर मैच देखेंगे लोग, नहीं मिलेगी MCG में पैर रखने की जगह, सभी टिकट बिके !