खतरों के खिलाडी सीजन 12 के विजेता का हुआ ऐलान ! तुषार कालिया बने विजेता : देखिये कौन सी कार और कितने रूपये का मिला इनाम ?
पूरे सीजन में, उन्होंने टास्क शिद्दत से निभाई । हर स्टंट पर, उन्होंने अपनी ताकत और हुनर को पेश किया। जैसे ही रोहित शेट्टी ने शो के विजेता की घोषणा की, तुषार खुशी से झूम उठे। पहले से ही तुषार को लेकर काफी बज बना हुआ था। अंत में वही हुआ जिसकी सबको उम्मीद थी। फाइनल में, तुषार और फैज़ु के बीच मुकाबला हुआ फैजु ने भी शो जीतने के लिए अपनी पूरी जी जान लगा दी थी, लेकिन उसे तुषार के सामने अपने घुटने टेकने पड़े। इस बार का सीजन जबरदस्त था। एक से बढ़कर एक पहुंचे खिलाड़ी ने शो में चार चाँद लगा दिए।
एक एक कंटेस्टेंट ने मुकाबला जीतने के लिए एड़ी से चोटी तक का ज़ोर लगाया लेकिन अंत में बाजी तुषार ने मारी। तुषार ने न केवल खतरो के खिलडी की ट्रॉफी जीती, बल्कि ₹ 20,00,000 की पुरस्कार राशि भी मिली है। इसके अलावा, उन्होंने एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी जीता है। तुषार ने शो में कभी ज्यादा नहीं कहा लेकिन हां वो जीस स्पीड से टास्क किया करते थे। उसे देखते हुए, ऐसा लग रहा था कि वह जीतने के लिए भूखा था। तुषार जब शो जीतकर बाहर आए तुने लोगों ने घेर लिया।