जॉनी लीवर ने सिखाया क्या होता है असली सुपरस्टार ! जीत लिया लोगो का दिल : बेहद ही सिंपल और जमींन से जुड़े हुए है जॉनी लीवर
असली जमीन से जुड़ा सुपरस्टार किसे कहते हैं जॉनी लिवर ने सिखाया। जॉनी लिवर 1982 से फिल्मों में डेब्यू किया था और आज जॉनी लिवर को बॉलीवुड में 40 साल से भी ज्यादा वक्त हो चुका है लेकिन फिर भी वो बेहद सिंपल और जमीन से जुड़े हुए हैं। जी हाँ, जब जॉनी लिवर हाल ही में खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले में नजर आए थे तब उनका मीडिया के प्रति व्यवहार देख आप भी कहेंगे ये होता है असली सुपरस्टार। दरअसल जब खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले के शूट होने के बाद सारे ऐक्टर को कैमरा में कैद किया गया था जिसमें –
रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, फैज़ू, रूबीना दिलाइक जैसे कई स्टार्स थे पर जब हमारे प्यारे कॉमेडियन जॉनी लिवर मीडिया के सामने आए तब उन्होंने दिल जीत लिया। जी हाँ, जॉनी लिवर मीडिया के सामने बहुत विनम्र और प्यार के साथ नजर आए थे। जॉनी मीडिया के फोटोग्राफर को सर सर कहकर बुला रहे थे जबकि जॉनी लिवरइन सबसे कहीं ज्यादा बड़े हैं। फिर भी उन्होंने सबको सिखाया एक असली सुपरस्टार क्या होता है? जमीन से जुड़े रहने किसे कहते हैं ये सारी बातें जॉनी लिवर एक वीडियो में सीखा गए।
यहाँ भी पढ़े: Shardiya Navratri 2022: इस साल की नवरात्री है बेहद खास ! बन रहे है 5 महा योग : होगी सभी भक्तो को मनोकामना पूरी