छत्तीसगढ़

Shardiya Navratri 2022: इस साल की नवरात्री है बेहद खास ! बन रहे है 5 महा योग : होगी सभी भक्तो को मनोकामना पूरी

bhakti-newsशारदीय नवरात्रि का आज पहला दिन है। 26 सितंबर से नवरात्र की शुरुआत हो गई। इस दिन से 9 दिन तक माँ दुर्गा के नौ शक्ति स्वरूपों की पूजा की जाएगी सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। नवरात्र के पहले दिन देवी के नाम से कलश की स्थापना की जाती है। 9 दिन तक दुर्गाजी के अलग अलग रूपों की पूजा करते हैं। इस बार नवरात्र बेहद खास है क्योंकि पांच योग बन रहे हैं। इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग, शुक्र बुध योग, आदित्य योग, ब्रह्म योग और अमृत सिद्धि योग है। ये सभी योग लोगों को लाभ देंगे।

वहीं नवरात्र के पहले दिन दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसी के साथ ही मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में भी नवरात्र के पहले दिन सुबह सुबह महाआरती की गई। इस दौरान भक्तों की खासी भीड़ देखी गई।वहीं नवरात्र के अवसर पर देशभर में बड़े बड़े पंडाल बनाए जाते हैं। इन पंडालों में माँ दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की जाती है। पंडालों को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

यहाँ भी पढ़े: शारदीय नवरात्र 2022: नवरात्रि में 9 रंगों का है विशेष महत्व, जानें किस देवी को पसंद है कौन सा रंग

Back to top button