आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचने पर महाकाल भक्तो ने किया खूब हंगामा : दोनों को नहीं करने दिया गया दर्शन
आंधी रात को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के सामने उज्जैन के महाकाल मंदिर में खूब हंगामा हुआ। जैसे ही लोगों को खबर लगी कि मंदिर में आलिया और रणबीर दर्शन के लिए आने वाले हैं, वहाँ कई संगठनों के लोग इकट्ठा हो गए और वहाँ जमकर हंगामा करने लगे। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि रणबीर और आलिया को शहर के डीएम के बंगले में जाकर शरण लेनी पड़ गई। दरअसल 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है। इसी के चलते महाकाल मंदिर में रणबीर और आलिया पूजा करने के लिए पहुंचे थे।
उज्जैन पहुंचने से पहले ही इन लोगों ने एक वीडियो शेयर किया और बताया की ये उज्जैन पहुँच रहे हैं और वहाँ महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। आलिया, रणबीर और अयान मुखर्जी के मंदिर पहुंचने से पहले ही वहाँ लोग पहुँच गए और फिर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद आनन फानन में उज्जैन के डीएम ने अयान को फ़ोन कर कहा कि वो आलिया और रणबीर को लेकर सीधा डीएम के बंगले पर पहुंचे। उज्जैन के डीएम अयान मुखर्जी के दोस्त भी है।
इसके बाद पुलिस ने महाकाल मंदिर में पहुँचकरवहाँ से प्रदर्शनकारियों को हटाया। इस दौरान वहाँ बाद इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पुलिस ने एक शख्स को लात घूसों से पीटा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि रणबीर खुद कहते है की वो गौमांस खाते हैं तो ऐसे गौ मांस खाने वालों को महाकाल के मंदिर में प्रवेश कैसे दिया जा सकता है प्रशासन को इस बात का जवाब देना चाहिए। हंगामा थोड़ा शांत होने के बाद महाकाल मंदिर में सिर्फ अयान मुखर्जी और उनकी टीम के कुछ लोग ही पहुंचे।
आलिया को डर था की प्रेग्नेंसी की वजह से उनके साथ कोई धक्का मुक्की या अनहोनी न हो जाए इसलिए सुरक्षा के लिहाज से उन्हें मंदिर नहीं जाने दिया गया। सेक्युरिटी रीज़न की वजह से रणबीर भी मंदिर नहीं गए। ये दोनों डीएम के बंगले में रहे। अयान अकेले मंदिर में जब दर्शन करने पहुंचे तब लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। जैसे तैसे अयान वहाँ से लौटे और फिर डीएम के बंगले पर वापस आ गए। इसके बाद रात को सिक्योरिटी के बीच ये तीनों मुंबई के लिए रवाना हुए। पूरी रात ये हंगामा चलता रहा।