हिंदी न्यूज़

भारतीय मूल की महिला बनी विदेश की गृहमंत्री : भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन को बनाया गया गृहमंत्री, ऋषि सुनक को नहीं मिला जगह

hindiब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मंगलवार को लिस्ट स्वेस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। ट्रस्ट ने बोरिस जॉनसन का स्थान लिया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद ट्रस्ट ने अपने कैबिनेट का गठन किया। उन्होंने भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन को गृहमंत्री बनाया है। सोहेला ने भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल का स्थान लिया है, जो बोरिस जॉनसन की सरकार में गृहमंत्री थी।

ब्रेवरमैन एक बौद्ध है जो नियमित रूप से लंदन बौद्ध केंद्र में जाती है और उन्होंने भगवान बुद्ध के कथनों के धम्मद ग्रंथ पर संसद में पद की शपथ ली। ट्रस्ट नहीं घना मूल के कवसी क्वांटिको को वित्त मंत्री बनाया है। कवासी के माता पिता 1960 के आस पास घाना से ब्रिटेन आए थे। जेम्स क्लेवरली विदेश मंत्री बने हैं। वह ब्रिटेन के पहले अश्वेत विदेश मंत्री हैं। उनकी माँ सीएला लियोन अश्वेत और पिता श्वेत थे। ट्रस्ट ने थेरेसा काफी को उप प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है।

वही पूर्व की जॉनसन सरकार में भारतीय मूल के ऋषि वित्त मंत्री थे। फिलहाल ट्रस्ट सरकार में ऋषि सुनक को कोई जगह नहीं मिली है। बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को महारानी को इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद ट्रस्ट ने स्कॉटलैंड के अबरदीन शहर में बार मोरल कैसा स्थित आवास पर जाकर महारानी से मुलाकात की। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन काल में देश की 15 वीं प्रधानमंत्री हैं। उनके शासनकाल में पहले प्रधानमंत्री 1952 में विंस्टन चर्चिल थे।

यहाँ भी पढ़े: एका-एक धसी जमींन, लोगो में बना डर का माहौल : सूरजपुर- अचानक मिट्टी के धस जाने से लोग आ गए दहसत में, बगल में ही था आंगनबाड़ी केंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button