क्रिकेट न्यूज़

पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच में हुआ ऐसा जो कभी नहीं हुआ : बाबर आजम ने अम्पायर को याद दिलाया की वो है टीम के कप्तान, देखे रिपोर्ट

cricketएशिया कप में पाकिस्तान को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अंपायर को याद दिलाना पड़ा कि वो टीम के कप्तान हैं। ऐसा क्यों हुआ? चलिए जानते है। शुक्रवार 9 सितंबर को खेले गए सुपर फ़ोर के मैच में श्रीलंका टीम ने पांच विकेट से पाकिस्तान के खिलाफ़ जीत दर्ज की है। फाइनल से पहले ये टीम के लिए एक अच्छी जीत रही फाइनल भी पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ही होना है।

लेकिन 9 सितंबर को पाकिस्तान श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका की पारी के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और फील्ड अंपायर ने एक ऐसा काम कर दिया जिसके बाद बाबर आजम को उन्हें यह कहना पड़ा कि वो टीम के कप्तान हैं। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। श्रीलंका की पारी के दौरान 16 वें ओवर में तेज गेंदबाज हसन अली के ओवर की दूसरी बॉल पर दासुन शनाका ने स्कूप शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन बॉल विकेट कीपर रिजवान के हाथों में गई।यहाँ रिजवान को लगा कि बल्ले का किनारा लगकर बॉल उनके पास आई है और सनाका कैच आउट हो गए हैं।

रिजवान ने अपील की लेकिन फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने नॉटआउट करार दे दिया। यहाँ से रिजवान ने डीआरएस लेने का इशारा किया। इस पर अंपायर ने भी इसको मान लिया और डीआरएस दे दिया। इसी दौरान कप्तान बाबर आजम गुस्सा हो गए क्योंकि अंपायर ने उनसे पूछा ही नहीं। बता दें कि नियम के अनुसार कप्तान का ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही अंपायर डी आर एस मंजूर करता है, लेकिन यहाँ पर रिजवान के कहने पर अंपायर ने सीधे फैसला कर दिया। ऐसे में बाबर ने कहा कि कप्तान तो मैं हूँ, बाबर का ये रिऐक्शन भी विडिओ में कैद हुआ और यह काफी वायरल हो गया है। हालांकि, डीआरएस लिया गया और बल्लेबाज इसमें नॉट आउट ही करार दिए गए।

यहाँ भी पढ़े: सिर्फ 7 सेकेंड में पार किया बैंक से 10 लाख की नोटों की गड्डी : नाबालिक बच्चे ने दिखाई अपने हाथ की सफाई, बैंक वाले ढूंढते रह गए पैसे

Back to top button