क्रिकेट न्यूज़

Asia Cup 2022: पॉइंट टेबल देखकर टूटने वाला है इंडियन फ़ैंस का दिल ! पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से आगे है टीम इंडिया ? फिर भी खेलेगा फाइनल

cricketसुपर 4 खत्म हो चुका है और पॉइंट्स टेबल की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बहुत ज्यादा चुभने वाली क्योंकि अगर इस पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से आगे है टीम इंडिया लेकिन पाकिस्तान फाइनल खेलेगी और टीम इंडिया घर जा चुकी है। अब आप सोच रहे होंगे की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान कैसे पाकिस्तान से कैसे इंडियन टीम आगे तो आपको बता दें जो पॉइंट्स टेबल है और जो नेट रन रेट है वो भारत का इस पूरे पॉइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा नेट रन रेट है।

भारत के नेट रन रेट है +1.607 श्री लंका टॉप पर है उनका है +0.701 पाकिस्तान जो फाइनल खेलेगी श्रीलंका के साथ उनका नेट रन रेट है। -0.279और अफगानिस्तान जो अंत में -2.006 अगर आपको पॉइंट्स टेबल ऊपर से नीचे बताये नंबर वन पर श्री लंका नंबर दो पर पाकिस्तान नंबर तीन पर इंडिया नंबर चार पर अफगानिस्तान है, लेकिनये पॉइंट्स टेबल की वो तस्वीर है जो भारतीय फैन्स को बहुत चुभने वाली है क्योंकि आपने पॉइंट्स टेबल में नेट रन रेट के मामले में टॉप पर आप फिनिश हुए हैं क्योंकि आपने बड़ी जीत दर्ज की थी अफगानिस्तान के ऊपर और जो आप मुकाबले हारे थे वो बहुत क्लोज़ मुकाबले हारे थे।

सोचिए अगर इंडियन टीम एक मुकाबला उनमें से कोई जीत जाती तो आज इंडियन टीम बड़े आराम से फाइनल पहुँच चुकी थी। नेट रन रेट देखिए ना आप नेट रन रेट बता रहा है की इंडियन टीम ने इस सुपर फ़ोर में भी अच्छा क्रिकेट खेला है।बाकी सभी टीमों से इंडियन टीम अच्छा के लिए लेकिन वो दो में से जो दो हार आई पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ़ उसमें आप को बैकफुट पर ढकेल दिया और अब खबर यही है की पॉइंट्स टेबल में नेट रन रेट के मामले में सबसे ऊपर होने के बावजूद इंडियन टीम फाइनल नहीं खेलेगी।

फाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा और इंडियन टीम जैसा कि हम सब जानते हैं, घर पहुँच चुकी है। खिलाड़ी घर पहुँच चूके हैं। युजवेंद्र चहल ने फोटो डाली थी फ्लाइट में रवाना होने की दिल्ली लिखा था उन्होंने वो पॉइंट्स टेबल से इंडियन टीम का दिल जरूर टूटेगा। आज की अब इन सभी नतीजों के बाद क्योंकि नेट रनरेट देखिये ना आप +1.607 लेकिन सिर्फ कमी रह गई। आपके पास दो पॉइंट्स है। पाकिस्तान के पास चार पॉइंट्स है और श्री लंका के पास है छह पॉइंट्स तो अंत में।अच्छा नहीं हुआ इंडियन टीम के साथ हम ये कह सकते हैं।

यहाँ भी पढ़े: Aaj ka Rashifal 10 सितंबर: पूर्णिमा श्राद्ध, गजकेसरी योग व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ाएगा Daily Astrology

Back to top button