क्रिकेट न्यूज़हिंदी न्यूज़

ICC ने जारी की नई T20 रैंकिंग, भारतीय खिलाड़िओ ने किया निराश : सिर्फ एक बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल, देखे कौन है वो खिलाडी और कितने न. पर

cricketमोहम्मद रिजवान ने अपने ही देश के बाबर आजम को हराया। टी 20 रैंकिंग में नंबर वन रैंक पर कब्जा जमाया। जी हाँ, रिजवान एक ऐसा बल्लेबाज जैसे टी 20 में बाबर आजम से भी खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। पाकिस्तान का नंबर वन बल्लेबाज़ उसे माना जाता है और उसने ये साबित भी कर दिया है कि क्यों उसे नंबर वन कहा जाता था। आज तो आईसीसी ने भी उसे नंबर वन का ताज पहना दिया है। आईसीसी की नई और ताजा जारी हुई थी 20 रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम को पछाड़ दिया है और नंबर एक के ताज पर कब्जा जमा लिया है।

बाबर आजम नंबर दो पर खिसक गए हैं। बीते इस एशिया कप में जीस तरीके की बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान ने की है। उसका उन्हें इस रैंकिंग में बहुत ज्यादा फायदा हुआ है। चाहे वो हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ़ 70 रनों से ज्यादा की पारी हो या फिर भारत के खिलाफ़ जो उन्होंने खेली थी पिछले मैच में वो पारी हो। लगातार मोहम्मद रिजवान अच्छे मैच में बड़े रन बना रहे हैं। पाकिस्तान के कॉन्स्टेंट बैट्समैन हैं। लगातार बना रहे हैं। टी 20 में बहुत ही ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसी वजह से इसका उनको फायदा मिला है और वो नंबर वन पर आ चूके हैं।

अब सूर्यकुमार यादव जिन्हें ये कहा जा रहा था जिनके पास पिछले महीने एक मौका भी आया था की उस मैच में अगर वो सिर्फ 25 रन बना देते तो हो सकता है वो बाबर आजम को पछाड़ देते और नंबर वन का ताज उनके सिर पर सज जाता। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उस मौके को गंवा दिया और उसके बाद अब वो और ज्यादा नीचे खिसक गए हैं। ताजा जारी हुई टी 20 के रैंकिंग किस प्रकार है इस पर एक नजर डाल लेते हैं। तो जैसा की हमने आपको बताया मोहम्मद रिजवान नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।

टी 20 के उनके 815 पॉइंट्स है, 815 पॉइंट्स है नंबर दो पर बाबर आजम हैं 794 यानी की कहाँ 815 कहा 794 हालांकि इसके लिए बाबर आजम का जो फॉर्म है वो भी बहुत हद तक जिम्मेदार है। नंबर तीन पर आ गए हैं ऐडेन मारक्रम साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज उनके 792 रेटिंग पॉइंट है। बाबर आजम से बहुत क्लोज़ है। वो उनके ठीक नीचे है। सूर्यकुमार यादव, भारतीय बल्लेबाज स्ट्राइक उनके पॉइंट्स हैं 775 यानी की ऐडेन मारक्रम से लगभग 17 रेटिंग पॉइंट का पांचवें नंबर पर हैं। डेविड मलान उनके और ज्यादा पॉइंट्स कम है। उनके है 731 यानी की सूर्यकुमार यादव को डेविड मलान से कोई खतरा नहीं है।

लेकिन अगर उन्हें अच्छा करना है एडेन मार्करम को वो पछाड़ सकते हैं जब भारतीय सरजमीं पर साउथ अफ्रीका और साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सीरीज होगी।छठे नंबर पर एरॉन फिंच 716 पॉइंट सातवें नंबर पर डेवॉन कॉनवे 683 आठवे नंबर पथुम निशंका श्रीलंकाई बल्लेबाज उनके है 675 पॉइंट नौवें नंबर पर है। यूएई के मोहम्मद वसीम 671 पॉइंट्स के साथ और 10 वें नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका के रीजा हेन्ड्रिक्स उनके पॉइंट्स है 628 तो एक तरीके से टी 20 में जीस तरीके से हम देख रहे हैं श्रीलंका के खिलाफ़ इंडिया ने मैच खेला। उसके खिलाफ़ पाकिस्तान के खिलाफ़ इंडिया को हार नसीब हुई। इंडिया का कोई बल्लेबाज बहुत ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया।

t20 में बीते काफी समय से ऐसा ही हम देखने को मिल भी रहा है। टी 20 की रैंकिंग में भी वही हमे देखने को मिला कि सूर्यकुमार यादव को छोड़कर टीम इंडिया का एक भी बेटर टॉप 10 में नहीं है। सूर्यकुमार यादव के पास पिछले महीने अच्छा मौका था। अगर वो 25 रन और बना देते तो नंबर वन का ताज कम से कम कुछ समय के लिए उनके सिर पर सज जाता। लेकिन अब वो खिसक कर चौथे नंबर पर आ गए हैं। मोहम्मद रिजवान की तारीफ करनी पड़ेगी। वो पूरी तरीके से डिज़र्व करते हैं। इस नंबर वन के ताज को चाहे उनकी पार्टी होंग कॉन्ग के खिलाफ़ हो, जब पाकिस्तान फंसी हुई थी या फिर इंडिया के खिलाफ़ हो। रन बनाएंगे तो नंबर वन का ताज तो पाएंगे

यहाँ भी पढ़े: ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार हुआ की देश के सबसे बड़े मंत्रालय गृह, रक्षा, वित्त में एक भी स्वेत यानि की गोरा शामिल नहीं, देखे रिपोर्ट

Back to top button