नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए नीट के रिसल्ट : रिसल्ट नीट के ऑफिसियल वेबसाइट पर किये जा सकते है चेक, देखे टॉपर्स की पूरी लिस्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल एंट्रेंस एग्ज़ैम नीट के नतीजे जारी कर दिए। देर रात सामने आए रिज़ल्ट में तनिष्का ने टॉप रैंक हासिल की। वहीं दिल्ली के वत्स, आशीष बत्रा दूसरे स्थान पर आए, जबकि कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गांगुली ने तीसरा स्थान हासिल किया। नीट रिज़ल्ट नीट के ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं।
परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों की ज्यादातर संख्या उत्तर प्रदेश से है। यहाँ पर 1,17,000 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इसके बाद महाराष्ट्र में 1,13,000 राजस्थान में 82,548 छात्रों ने परीक्षा पास की। वहीं चार उम्मीदवारों ने इस साल नीट में 720 में से 715 अंक हासिल किए, जबकि नौ उम्मीदवारों ने 720 में से 710 अंक हासिल किए हैं। परीक्षा में बैठने वाले 17,64,571 उम्मीदवारों में से 9,93,069 ने क्वालिफाइ किया है।
आपको बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल क्वालीफाइंग मार्क्स की रेंज में गिरावट आई है, जबकि सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए योग्यता अंकों की सीमा 2021 में 720 से 138 के मुकाबले 715 से 117 निर्धारित कर दी गयी | ओबीसी, एसससी और एसटी श्रेणियों के लिए कट ऑफ 2021 में 138 से 108 से घटकर 116 और 93 हो गई।
यहाँ भी पढ़े: गृहमंत्री अमित शाह की मुंबई दौरे पर सुरक्षा में हुई चूक : एक शख्स काफी देर तक अमित शाह के आस-पास घूमता दिखा