हिंदी न्यूज़

PM मोदी ने किया कर्तव्य पथ का उद्घाटन : आखिर राजपथ क्यों बना कर्तव्य पथ ? दोनों में क्या होंगे बदलाव ? जानने के लिए पढ़े पूरा न्यूज़

hindiआजाद भारत के इतिहास में दशकों बाद एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। विजय चौक और इंडिया के जीस सड़क से जुड़ते हैं वो राजपथ अब इतिहास बन जाएगा। करीब तीन किलोमीटर लंबा राजपथ नए रूप में अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी आज सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसी के तहत पीएम मोदी शाम 7:00 बजे कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ ही इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसे गुलामी का एक और निशान मिटाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी आज ना सिर्फ राजपथ का नाम बदल रहे हैं बल्कि इसकी पूरी सूरत भी बदल जाएगी।

कर्तव्य पथ पिछले साल से अधिक स्थानों और सुविधाओं को प्रदर्शित करेगा, जिसमें पैदल रास्ते के साथ लॉन हरे भरे स्थान, नवीनीकृत नहरें, मार्गों के पास लगे बेहतर बोर्ड, नए सुख सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल होंगे। इसके अलावा इसमें पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास, बेहतर पार्किंग स्थल, नए प्रदर्शनी, पैनल और रात्रि के समय जलने वाली आधुनिक लाइटों से लोगों को बेहतर अनुभव होगा। राजपथ भारत की शान का प्रतीक कहा जाता है।नई दिल्ली के लुटियन ज़ोन में राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट होते हुए नेशनल स्टेडियम तक यह सड़क जाती है। संसद भवन से लेकर नॉर्थ और साउथ ब्लॉक इसी मार्ग पर है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली जुलूस भी इसी रोड पर होती है।

अब आपको बताते है की कब हुआ था इस सड़क का निर्माण इस सड़क का निर्माण अंग्रेजों के शासन काल में किया गया था। राजपथ को ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियन ने डिजाइन किया था। राजपथ को पहले किंग्स वे भी कहा जाता था क्योंकि जॉर्ज पंचम के सम्मान में इसे यह नाम दिया गया था। साल 1947 में आजादी मिलने के बाद किंग्स्वे का नाम बदलकर राजपथ कर दिया गया और अब पीएम मोदी ने गुलामी के निशाने को मिटाने के लिए इसे कर्तव्य पथ कर दिया है।

यहाँ भी पढ़े: हाथी देखने गया युवक को हाथी ने पटका, हो गयी मौके पर मौत : गांव में 23 हाथियों का दल कर रहा विचरण, युवक पहुंच गया था हाथी के नजदीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button