मनोरंजन

शहनाज गिल को सोशल मीडिया पर जमकर किया गया ट्रोल :लोगो ने कहा हीरोइन बनी नहीं और आ गया घमंड और ऐटिट्यूड, झेली नहीं जा रही सक्सेस

bollywoodहमेशा लोगों से तारीफ खाने वाली शहनाज इस बार अपने लोगों के ही निशाने पर आ गई है। मामला इतना बढ़ गया है कि अब लोग उन्हें घमंडी और ऐटिट्यूड दिखाने वाली लड़की तक बता रहे हैं। लोग कह रहे है की हीरोइन बनी नहीं और उससे पहले ही इसमें इतना ऐटिट्यूड आ गया। दरअसल, इंस्टा बज्ज नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने शहनाज गिल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शहनाज गिल किसी सीट पर नजर आ रही हैं। शहनाज जब बाहर निकलती हैं तो उन्हें पैपराजी घेर लेते हैं।

इस बीच पैपराजी तस्वीरों के लिए उनसे रुकने को कहते हैं। मगर शहनाज कहती हैं मैं बाद में मिलते हूँ, अभी मैं काम कर रही हूँ। शहनाज का इसी तरह से बात करना लोगों को काफी अखर गया है और अब लोग शहनाज को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। एक शख्स ने शहनाज के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है।ओह, कितना बदल गई ऐरोगेंट अगले ने लिखा ये अटिट्यूड किस लिए? इसको जो भी फेम मिला है वो सिद्धार्थ की वजह से मिला है, वरना ये कुछ भी नहीं है। एक ने हद पार करते हुए लिखा ऐटिट्यूड मत दिखा मोटी भैस।

अगला बोला इतना ऐटिट्यूड इतना घमंड? वैसे भी हम को इसका असली रूप बिग बॉस में दिख गया था, जब सलमान ने सिद्धार्थ को बोला था की इसके साथ थोड़ा ध्यान से रहना एक और बोला हिरोइन बनी नहीं, ऐटिट्यूड पहले आ गया, आता जाता कुछ भी नहीं है। अगले ने कहा बस अब इनसे भी सक्सेस झेली नहीं जा रही।इनको लोग इनके नेचर की वजह से चाहते थे और ये पगली टैलेंट समझ बैठी। वहीं अगले ने लिखा, पहले बिलकुल नहीं था ऐटिट्यूड जब से बॉलीवुड में आई हैं, बस तब से ऐटिट्यूड आ गया है। इसमें। वहीं शहनाज के फैन्स ने इस वीडियो के लिए उनका समर्थन किया है। लेकिन शहनाज का ये व्यवहार ज्यादातर लोगों को चुभ गया है।

यहाँ भी पढ़े: कांग्रेस ने भारत जोड़ों यात्रा का किया शुरुआत : इसको लेकर देश के नेता काफी आक्रामक अंदाज में आए नजर, बीजेपी ने साधा राहुल गाँधी पर निशाना

Back to top button