हिंदी न्यूज़

Shardiya Navratri: PM मोदी नवरात्री में रखते है 9 दिन का उपवास ! सिर्फ जल और फल का करते है सेवन, 40 साल से PM मोदी रख रहे है उपवास

 

hindi-news26 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले चार दशक से भी ज्यादा समय से नवरात्रि का उपवास रख रहे हैं। पीएम मोदी हर साल नौ दिनों का व्रत सिर्फ फलाहार और नींबू पानी पीकर रहते हैं। शारदीय नवरात्र शुरू होते ही जहाँ पूरे देश में दुर्गापूजा की धूम मच गई है। पूरा भारतीय भक्ति में लीन हो चुका है। ऐसे में हर बार की तरह पीएम मोदी भी शारदीय नवरात्रि का उपवास करते हैं। आपको बता दें कि पीएम पिछले 45 साल से नवरात्रि का व्रत रखते आ रहे हैं।नवरात्रि के आरंभ होते ही पीएम ने ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने ट्वीट में कहा की आस्था और विश्वास का यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में एक नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें। नवरात्रि में 9 दिन तक फलाहार करने के बावजूद वो हमेशा ऊर्जावान नजर आते हैं। पीएम मोदी के रूटीन में ज्यादा बदलाव नहीं दिखाई देता। वो अपनी राजनीतिक गतिविधियों भी जारी रखते हैं।नवरात्रि में भी पीएम मोदी हर रोज़ सुबह उठकर योग करते हैं और ध्यान लगाते हैं। ऐसे में सुबह की पूजा उनके रूटीन में शामिल रहती है। पीएम मोदी नवरात्रि व्रत के दौरान सार्वजनिक मंचों से ज्यादा नहीं बोलते। आपको बता दें कि पीएम मोदी साल के 18 दिन उपवास पर रहते हैं।

यहाँ भी पढ़े: टीम इंडिया को एक साथ लगे 3 बड़े झटके ! बढ़ी मुस्किले : 3 खिलाडी हुए बाहर, इस घातक ऑलराउंडर की होगी एंट्री ?

Back to top button