हिंदी न्यूज़

Sonali Phogat Death: गोवा के कर्लीज़ क्लब को गिराने पर SC की रोक, यहीं हुई थी सोनाली फोगाट की मौत, सुप्रीम कोर्ट ने गोवा सरकार को बड़ा दिया झटका

गोवा के कर्लीज़ क्लब को गिराने पर SC की रोक, यहीं हुई थी सोनाली फोगाट की मौत, सुप्रीम कोर्ट ने गोवा सरकार को बड़ा दिया झटका

sonali-phogat
यहीं हुई थी सोनाली फोगाट की मौत

Sonali Phogat Death: हरियाणा के बीजेपी के नेता और टिकटॉक फेम सोनाली फोगाट की मौत पिछले दिनों गोवा में हुई थी। उनकी मौत से पहले उस रेस्टोरेंट का एक वीडियो फुटेज सामने आया था, जिसमें उन्होंने पार्टी की थी बताया गया था किसी में उन्हें ड्रग्स दिखाई। अब इस को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने गोवा सरकार को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने कर ली इस क्लब गिराने की कार्रवाई पर रोक लगा दी।

आपको बता दें कि सोनाली फौगाट की मौत संदिग्ध हालात में 23 अगस्त को हुई थी। वो मौत के पहले क्लब में ही पार्टी कर रही थी। पुलिस के अनुसार उनको इसी क्लब में ड्रग दी गई। अब शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन इस कर ली इस क्लब को गिराने की कार्रवाई कर रहे थे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को कल इस क्लब के बाहर तैनात किया गया था, लेकिन कोर्ट ने इसे गिराने पर रोक लगा दी।

गोवा के लोकप्रिय अंजुना बीच पर स्थित कर ली। हाल ही में उस समय चर्चा में आया था जब फोगाट को उनकी मृत्यु से कुछ घंटे पहले वहाँ पर पार्टी करते हुए देखा गया था। इसके मालिक बीजेपी नेता की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों में शामिल थे और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई।

Back to top button