39 साल की ये साउथ एक्ट्रेस खूबसूरती में देती है बॉलीवुड के बोल्ड हेरोइनो को मात : कटरीना – करीना भी है फ़ैल, रहती है बेहद सिंपल
39 साल की हो चुकीं तृषा कृष्णन आज भी उतनी ही खूबसूरत देखने को मिलती हैं जितनी वह पहले दिखती थीं तृषा की खूबसूरती कैटरीना करीना को भी टक्कर देती है। बता दें कि पी एस वन में तृशा लीड रोल में नजर आएंगी। इस फ़िल्म में साउथ सिनेमा के कई बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे।जिनमें विक्रम कार्थी, ऐश्वर्या राय और भी कई सितारे हैं जो इस फ़िल्म में देखने को मिलेंगे ये फ़िल्म काफी हाई बजट में बनाई गई है जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। फिर एक बार दर्शकों को बड़े पर्दे पर साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को एक बड़ी स्टार के साथ देखने का मौका मिलेगा