मनोरंजन

ट्विटर पर जुबिन नाउटियाल को: बॉलीवुड को गिरफ्तार करने की मांग, कॉन्सर्ट के ऑर्गेनाइजर​​​​​​​ के नाम पर मचा बवाल

बॉलीवुडबॉयकॉट बॉलीवुड ने बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक में आफत मचा रखी है, लेकिन अब इसी के बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल भी लगातार ट्रेंड हो रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या? जुबिन अक्सर अपने गानों को लेकर ट्रेंड होते रहते हैं, लेकिन इस बार मसला कुछ और है जो उनके करियर के साथ साथ उनकी छवि पर भी दाग लगा सकता है। दरअसल, ट्विटर पर जुबिन नौटियाल के अगले कॉन्सर्ट का पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में ऑर्गनाइज़र के नाम को लेकर बवाल शुरू हो गया है।

कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर कर दावा किया है की जैसे सिंघ नाम का ये असल में भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है। जय सिंह को पिछले 30 साल से पुलिस सर्च कर रही है। उस पर ड्रग तस्करी से खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई गंभीर आरोप हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने ये भी आरोप लगाया है कि जयसिंह आतंकवादी समूह आईएसआई से जुड़ा हुआ है। खैर, आपको बताते चलें कि जुबिन नौटियाल ले सुपरहिट गाने गाये हैं। जिसमे तुम ही आना लौट गए बेवफा तेरा मासूम चेहरा जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं।

यहाँ भी पढ़े: 30 वर्षीय युवती की हुई मित्यु: सूरजपुर में तेज रफ्तार गाड़ी ने ली 30 वर्षीय युवती की जान, नशे में धुत था ड्राइवर

Related Articles

Back to top button