मनोरंजन

एक ही दिन में अपने बयान से पलट गई उर्वसी रौतेला ! ऋषभ के लिए नहीं था सॉरी ? : हफ्ते भर में दूसरी बार अपने बयान से पलटी उर्वशी

cricketउर्वशी रौतेला एक ही दिन में अपने बयान से पलट गयी है। अभी 1 दिन पहले ही उर्वशी ने इन्स्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में हाथ जोड़कर क्रिकेटर ऋषभ पंत से अपने विवाद को लेकर माफी मांगी थी, लेकिन इस बात पर उर्वशी 24 घंटे भी कायम नहीं रह पाई। अब उर्वशी ने कहा है कि उन्होंने ऋषभ पंत से कोई माफी माफी नहीं मांगी, वो माफी तो उन्होंने अपने फैन्स और जनता से मांगी है। दरअसल, उर्वशी से इंटरव्यू में सवाल पूछा गया था कि क्या ऋषभ पंत को कोई मैसेज देना चाहती है? क्योंकि आपने कहा था फॉरगिव एंड फोरगेट इस सवाल पर उर्वशी ने हाथ जोड़ते हुए कहा था सॉरी सॉरी।

इसे देखकर हर किसी को यही लगा था की उर्वशी ने ऋषभ पंत से माफी मांगी, लेकिन अब उर्वशी एक पोस्ट लिखकर अपनी बात से मुकर गई है। उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया है कि उनके सॉरी बोलने का मतलब ऋषभ पंत से नहीं था बल्कि उन्होंने अपने फैन्स को सॉरी बोला था। उर्वशी ने अपनी पोस्ट में लिखा, इन दिनों ऑफिश्यल न्यूज़ आर्टिकल्स और नई स्पेस मूवी टीवी शो की तुलना से भी ज्यादा स्क्रिप्टेड है।वो सॉरी मेरे फैन्स और खास लोगों के लिए था क्योंकि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं था।इसी इंटरव्यू में उर्वशी से पूछा गया था कि क्या उनके जिंदगी में कोई आर पी नाम का शख्स है?

तो इसके जवाब में उर्वशी ने मुस्कुराते हुए कहा था कि नो कमेंट्स। उर्वशी का ये जवाब सुनकर लोग हैरान रह गए थे क्योंकि इतना बवाल होने के बाद भी उर्वशी ने ये नहीं कहा कि उनकी जिंदगी में कोई भी आर पी नाम का शख्स नहीं हैं। उर्वशी के इस इंटरव्यू पर मंथन चल ही रहा था कि उन्होंने अब ये कह डाला कि सॉरी उन्होंने ऋषभ पंत को नहीं बोला। फ़िलहाल तो उर्वशी हाल फिलहाल में ही दूसरी बार अपने बयान से पलटी हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वो क्रिकेट नहीं देखती लेकिन फिर वो एशिया कप देखने सीधा क्रिकेट के मैदान पर पहुँच गईं। उन्होंने एक नहीं बल्कि दो दो मैच देखे थे।

यहाँ भी पढ़े: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए आई है बुरी खबर सामने : नहीं रहे 200 से ज्यादा मैच में अंपायरिंग करने वाले व्यक्ति, देखे कैसे हुआ ? निधन

Back to top button