क्रिकेट न्यूज़

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए आई है बुरी खबर सामने : नहीं रहे 200 से ज्यादा मैच में अंपायरिंग करने वाले व्यक्ति, देखे कैसे हुआ ? निधन

cricket-newsपाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरी खबर सामने?आई है क्योंकि पाकिस्तान और आईसीसी के पैनल के एम्पाइअर असद राउफ अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। 66 साल की उम्र में असद राउफ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। साल 2016 में आखिरी बार उन्हें।करते हुए।देखा गया था। उसके बाद से उन्होंने अपना खुद का कारोबार खोल लिया था। लेकिन अब खुद उन्होंने दुनिया को गुडबाय बोल दिया। चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार असद राउफ का निधन कैसे हुआ?क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है क्योंकि पाकिस्तान और आईसीसी इलीट पैनल के अंपायर असद राउफ का निधन हो गया है।

असद राउफ का जन्म 1956 में हुआ था और 66 साल की उम्र में इस दुनिया को उन्होंने अलविदा कह दिया है।अपने कैरिअर में 200 से ज्यादा मुकाबलों में उन्होंने अंपायरिंग की थी।इसके अलावा वह आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी अंपायरिंग कर चूके थे।असद राउफ का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है। असद राउफ अपनी दुकान बंद करने के बाद घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनकी मौत हो गई।2016 से आजीवन प्रतिबंध लगा था।जिसके बाद उन्होंने कपड़े और जूतों की दुकान खोली थी।असद राउफ में अंपायरिंग में अच्छा खासा नाम कमाया था और पाकिस्तान के अलीम दार के साथ उनकी जोड़ी भी काफी अच्छी जमीन थी।उसने आईसीसी इवेंट में भी अंपायरिंग में रोल अदा किया है।

असद राउफ ने साल 2000 में अंपायरिंग में डेब्यू किया था।उन्होंने पहली बार वनडे में अंपायरिंग की भूमिका निभाई थी।साल 2005 में पहली बार उन्होंने टेस्ट और 2007 में टी 20 इंटर्नैशनल मैच में अंपायरिंग ली थी।असद राउफ 64 टेस्ट मैच 139 वनडे और 28 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चूके हैं।उन्होंने 64 में से 49 बार टेस्ट में मैदानी अंपायरिंग और 15 बार टीवी अंपायरिंग की है।रउफ ने अंपायरिंग करियर में कई सारे यादगार मुकाबलों में योगदान दिया है।इसमें कई सारे आईपीएल के मैच भी है लेकिन इस बेहतरीन अंपायर का नाम फिक्सिंग में आया था जिसके बाद उनका करियर पूरी तरह से तबाह हो गया था।साल 2013 में असद राउफ का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आया।

फिर मुंबई पुलिस ने उन्हें आरोपी बनाया और वो वॉन्टेड हो गए और असद राउफ ने उसी आईपीएल सीज़न के खत्म होने से पहले ही भारत छोड़ दिया था।फिर चैंपियंस ट्रोफ़ी से आईसीसी ने उन्हें हटाने का फैसला किया।फिर उसी साल असद राउफ को आईसीसी के इलीट पैनल से भी हटा दिया गया। आईसीसी ने साफ किया था कि उन्हें इसलिए हटाया गया क्योंकि उनका नाम जांच में आया था।बीसीसीआई ने साल 2016 में असद राउफ को 5 साल के लिए बैन कर दिया था।बता दे असद राउफ का जन्म 12 मई 1956 में लाहौर में हुआ था।साल 1974 के दौरान उन्होंने पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था।इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए फर्स्ट क्लास और लिस्ट मुकाबले भी खेले हैं।

यहाँ भी पढ़े: हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाना अजय देवगन को पड़ा बहुत भारी ! हिन्दू धर्म के लोगो ने किया थाने में रिपोर्ट: हिन्दू देवताओ का किया गलत चित्रण

Back to top button