Sonali Phogat Death: CBI करेगी सोनाली की मौत की जांच : सोनाली के परिवार वालो ने की थी CBI जाँच की माँग
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मौत मामले की गोवा पुलिस जांच कर रही थी और सुधीर सांगवान समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। लेकिन अब यह जांच जल्द ही सीबीआइ करेगी। सोनाली फोगाट का परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। इस मामले में रविवार को खाप पंचायत हुई थी, जिसमें मांग की गई थी की जांच सीबीआइ को सौंप दी जाए।
खुद सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने भी यही मांग की थी कि उनकी माँ की मौत के मामले की सीबीआइ जांच हो। इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा अभिनेत्री और भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की हत्या का मामला सीबीआइ को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम मामले को सीबीआइ को ट्रांसफर कर रहे हैं। राज्य पुलिस को पूरा भरोसा है, लेकिन सोनाली फोगाट के परिवार की लगातार मांग के चलते मामला सीबीआइ को सौंपा जाएगा।
कुछ दिन पहले ही सोनाली फोगाट की बेटी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी। यशोधरा ने चिट्ठी में लिखा था, मेरी माँ की हत्या की सीबीआइ जांच करवाई जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित परिवार ने यशोधरा के लिए पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है।सोनाली के जाने के बाद उनकी सारी संपत्ति की वारिस बेटी यशोधरा है। ऐसे में परिवार का कहना है कि यशोधरा की जान को खतरा है।