क्रिकेट न्यूज़

IND VS AUS: टीम इंडिया के शेड्यूल में आराम ज्यादा, प्रैक्टिस कम, जानिए कब और कहा होगा मैच का पूरा कार्यक्रम

cricket-newsटी 20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया अपने नए मिशन पर है जो हैं ऑस्ट्रेलिया के साथ और टीम इंडिया कब मोहाली पहुंचेगी। मोहाली में क्या कुछ करेगी इसका ऐलान जो है वो बीसीए कर चुका है। इसी के साथ आपको बताते हैं कि आखिरकार टीम इंडिया जो रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलने वाली है उसका प्लैन मोहाली में किस तरीके से रखा गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के लिए टीमें रवाना हो चुकी है और मोहाली के मंच पर अपना दम दिखाने के लिए तैयार है।लेकिन टीम इंडिया पहले टी 20 से पहले आराम करने वाली है क्योंकि बीसीसीआइ ने टीम का शेड्यूल भी कुछ ऐसा बना है।

पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में होगा, फिर 23 को नागपुर में और आखिरी मुकाबला 25 तारीख को हैदराबाद में खेला जाएगा रिपोर्ट के मुताबिक 16 सितंबर की शाम तक टीम इंडिया मोहाली पहुँच सकती है।या फिर 17 सितंबर दोपहर तक पहुंचने की संभावना है।18 सितंबर रविवार 1:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रैक्टिस होगी और फिर कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस।19 सितंबर सोमवार को शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक प्रैक्टिस होने वाली है। उसके बाद उपकप्तान राहुल पीसी करेंगे।वही पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा।

ये टीम इंडिया के पहले मैच का शेड्यूल है जो बीसीसीआई द्वारा जारी किया गया है। हालांकि बाकी दो मुकाबलों का प्लैन भी सामने है।ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसमें खिलाड़ियों ने लिखा था की टीम भारत के लिए रवाना हो चुकी है।दोनों टीमों के स्क़ॉड पर अगर नजर डालें तो भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल वाईस कैप्टन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्ड़ा, ऋषभ पंत विकेटकीपर, दिनेश कार्तिक दूसरे विकेटकीपर, हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर आर अशविन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी जिनकी वापसी हुई है हर्शल पटेल, दीपक चहल और जसप्रीत बुमराह।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पर नजर डालें तो सीन एबॉट, एस्टन एगर, पैट कमिंस, टीम डेविड, नाथन एलिस, एरॉन फिंच कप्तान, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और एडम जाम्पा।टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए सीरीज खेल रही है।जिसमें प्लेयर्स को प्रैक्टिस मिल जाएगी और फिर वर्ल्ड कप में धमाल मचा सकेंगे। अब रोहित एंड कंपनी बहुत जल्द मोहाली में दस्तक देगी और कुछ घंटों बाद प्रैक्टिस करने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि एशिया कप में लचर प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया घर में कैसा प्रदर्शन करती है।

यहाँ भी पढ़े: कौन बनेगा टी 20 का बादशाह ? टी 20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिच होगी जंग ! : अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये कारनामा

Back to top button