क्रिकेट न्यूज़

कौन बनेगा टी 20 का बादशाह ? टी 20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिच होगी जंग ! : अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये कारनामा

cricket-news6 टी 20, 36 रन हिटमैन वर्सिस विराट कोहली टी 20 में मिशन 4000 तो इंडियन टीम अब आपको पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीन टी 20 और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलते हुए नजर आएगी। टी 20 वर्ल्ड कप से पहले ये छह मुकाबले खेले जाने हैं और इन मुकाबलों में होने वाली है एक बहुत बड़ी रेस और ये रेस होगी कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच।टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा 3620 रन के साथ सबसे ऊपर है। इस दौरान रोहित ने 136 टी 20 मैच खेले हैं। उनका औसत 32.32 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 140.63 का रहा है। रोहित ने 4 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं।

अगर हम बात करे नंबर दो की तो नंबर दो पर हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिन्होंने सिर्फ 104 टी 20 में 3584 रन बनाए हैं और वो रोहित शर्मा से अब सिर्फ 36 रन पीछे हैं। एशिया कप में धमाकेदार रन बनाने के बाद अब विराट और रोहित के बीच का जो अंतर है वो काफी कम हो गया है। विराट कोहली का जो औसत है वो 51.94 का रहा है और इस दौरान उन्होंने 138.37 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।एशिया कप 2022 की हम बात करें तो विराट कोहली ने पांच मैचों में 276 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 92 का रहा हाइएस्ट विराट के बल्ले से 122 रनों की नाबाद पारी आई।

विराट का स्ट्राइक रेट इस दौरान 147.59 का रहा तो वही अगर हम रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित के लिए एशिया का बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने चार मैचों में सिर्फ 133 रन बनाए, उनका औसत 33.25 कराया और स्ट्राइक रेट 151 का।टी 20 वर्ल्ड कप से पहले इंडियन टीम छह मुकाबले खेलेगी और इन छह मुकाबलों में विराट कोहली के पास मौका होगा रोहित शर्मा से आगे निकलने का और इसी के साथ साथ अगर हम टी 20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भी जोड़ ले और छह मुकाबले इन सिरीज़ के जोड़े तो रोहित और विराट कोहली के पास टी 20 में 4000 रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का भी मौका। अब तक कोई भी बल्लेबाज टी 20 में 4000 रन नहीं बना पाया तो रोहित और विराट अब आने वाले 6+6 और मुकाबलों में यह मुकाम हासिल कर सकते हैं।

यहाँ भी पढ़े: लखीमपुर कांड में भारी विरोध के बाद दोनों बहनों का किया गया अंतिम संस्कार, जिलाधिकारी ने दी परिजनों की मांग पूरी करने का आश्वाशन

Related Articles

Back to top button