ND VS SA 2022: टीम इंडिया में होगी इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री ? मारता है लम्बी-लम्बी छक्के, विराट कोहली का है पसंदीदा खिलाडी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ वनडे सिरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान बहुत जल्द हो जाएगा। इस टीम इंडिया में कई सारे नए चेहरों को भी मौका मिलेगा। इस नए चेहरे में एक चेहरा ऐसा भी है जिसने अपनी टीम को रणजी ट्रोफ़ी जिताई। आइपीएल में आरसीबी के लिए भी कई सारे विन्निग मैच खेलें। सही मायनों में कहा जाए तो विराट कोहली के दोस्त का इंडिया डेब्यू हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन सा खिलाड़ी है जिसका स्ट्राइक रेट बहुत बेहतर है और उसने आइपीएल में भी एक से बढ़कर एक पारियाँ खेली है और वो दोस्त आखिरकार कोहली का कौन?साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन शिखर धवन इस टीम के कप्तान होंगे।
संजू सैमसन को अनुभव के लिहाज से वाइस कैप्टन बनाया जा सकता है। इसके अलावा टीम इंडिया में काफी सारे नए चेहरों को भी एंट्री मिल सकती है।जिसमें मध्यप्रदेश और आइपीएल में आरसीबी से खेलने वाले रजत पाटीदार को भी टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है।क्योंकि रजत ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और सिलेक्टर्स पर उनके नाम पर विचार करने पर मजबूर किया।रिपोर्ट के मुताबिक रजत पाटीदार टीम में शामिल हो सकते हैं।पाटीदार का घरेलू सीज़न काफी शानदार गया था। पाटीदार ने मध्य प्रदेश को रणजी ट्रोफी जीतने में मदद की थी।रणजी फाइनल में पाटीदार ने 122 और 30 रन बनाये थे।वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ़ पाटीदार ने शतक भी जड़ा था।
रजत पाटीदार ने आइपीएल से अलग पहचान बनाई।आरसीबी के लिए खेलते हुए रजत ने कई सारी वीनिंग पारी भी खेली। इसके अलावा इस सीज़न आईपीएल में आरसीबी के लिए शतक भी लगाया।पाटीदार को व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक अच्छा हीटर भी माना जाता है और उन्होंने खुद को साबित भी किया है।आईपीएल के प्रदर्शन पर देखें तो रजत पाटीदार ने अब तक 12 मुकाबलों में 404 रन बनाए हैं। इस दौरान औसत 40.40 का रहा। सर्वाधिक 112। इस दौरान बल्ले से दो हाफ सेन्चुरी एक शतक भी आया। स्ट्राइक रेट 144 के पार का था।वहीं लिस्ट ए के प्रदर्शन को देखें तो 45 मुकाबलों में 1462 रन बनाए हैं। औसत 34 के ऊपर का सर्वाधिक 158 हाफ सेन्चुरी पांच और शतक तीन, लेकिन स्ट्राइक रेट लगभग 95 का रहा।
वहीं रजत पाटीदार के फर्स्ट क्लास प्रदर्शन को देखें तो 45 मैच में 3230 रन बनाए। औसत 45.49 का रहा सर्वाधिक 196। इस दौरान उनके बल्ले से 16 हाफ सेंचुरी और 10 शतक आये, लेकिन स्ट्राइक रेट 51.25 का रहा।रजत पाटीदार को इसलिए भी शामिल किया जा सकता है क्योंकि टी 20 सीरीज के बाद टीम इंडिया की मेन टीम सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी, जिसके बाद टीम इंडिया की बी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ वनडे सिरीज़ खेलेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ मुकाबले 6, 9 और 11 अक्टूबर को होने वाले हैं।अब देखना होगा कि टीम इंडिया की वनडे टीम का ऐलान कब होता है और क्या पाटीदार को मौका मिलता है या फिर नहीं?