अक्षय कुमार: ने अपनी अंधेरी की संपत्ति, संगीत निर्देशक डब्बू मलिक को बेच दी
अक्षय की यह प्रॉपर्टी अंधेरी वेस्ट के ट्रांसकॉन ट्रायम्फ टावर में थी। उनकी ये प्रॉपर्टी 1281 स्क्वायर फ़ीट में है। इसके अलावा इसमें 60 फिट की बालकनी भी हैं। अक्षय का ये फ्लैट अनु मलिक के भाई और अरमान मलिक के पापा डब्बू मलिक ने खरीदा है। अक्षय कुमार और डब्बू मलिक के बीच सौदा पिछले महीने ही हुआ था। डब्बू मलिक और उनकी पत्नी ज्योति मलिक ने अक्षय कुमार से फ्लैट ₹6,00,00,000 में खरीदा है। अक्षय कुमार ने आलीशान फ्लैट खरीदा जरूर था, लेकिन वो इसमें कभी रहने नहीं आए।
बताया जाता है कि कशन इस फ्लैट का इस्तेमाल कभी अपने पर्सनल यूज़ के लिए नहीं किया। अक्षय को इस फ्लैट पर करोड़ों रुपये का फायदा मिला है। अक्षय वैसे भी प्रॉपर्टी खूब इकट्ठा करते हैं। भारत सहित दूसरे देशों में उनकी अता संपत्ति पड़ी हुई है। हालांकि अक्षय ने इतनी जल्दी में फ्लैट क्यों बेचा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल तो इस साल तीन फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद अब अक्षय अपनी आने वाली फ़िल्म राम सेतु पर डट गए हैं। ये फ़िल्म भी बहुत जल्द रिलीज होने वाली है, लेकिन अक्षय का घर बिकते ही बॉलीवुड में अलग अलग कहानियाँ बनने लगी है।
यहाँ भी पढ़े: हुमा कुरैशी को क्यों कहते है चुम्मा कुरैशी ? कैसे पड़ा ये नाम : कौन था इस नाम की पीछे की वजह जानिए इस रिपोर्ट में