मनोरंजन

कॉफी से पहले और बाद ऐसे घिसे इश्क का मंजन, साराअली खान ने दिए टिप्स: बॉलीवुड एक्ट्रेस फिल्मों के साथ साथ, सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती है

बॉलीवुड
image credit source: instagram

कॉफी से पहले और बाद ऐसे घिसे इश्क का मंजन, सारा अली खान ने दिए टिप्स बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा ऐक्टिव रहती हैं। ऐक्टर्स को अक्सर अपने पोस्ट से फैन्स को एंटरटेन करते हैं और विज़ुअल ट्रीट देते देखा जाता है। इसी कड़ी में सारा के जरिये शेयर किया गया। लेटेस्ट वीडियो सामने आते ही छा गया है जिसमें वो कॉफी से पहले और कॉफी के बाद का सीन दिखाकर लोगों को गुदगुदाती नजर आ रही है। सारा अली खान ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक और एंटरटेनिग विडीओ साझा किया है। इस क्लिप में सारा येलो कलर के लहंगे में बेहद हसीन।

लग रही है। वहीं उन्हें मेकअप रूम में अपने हेयर ड्रेसर से हल्का फुल्का फ्लड करते देखा जा सकता है। इसी दौरान क्लिप में नीचे लिखा आ रहा है कॉफी से पहले वहीं इसके बाद का नजारा देखते ही बन रहा है, जिसे देख फैन्स लोट पोट हुए जा रहे हैं। क्लिप के अगले मोमेंट में सारा अली खान हेडर असर के साथ सड़क पर खुल्लमखुल्ला रोमांस फरमाती और इश्क का मंजन गिरस्ती नजर आ रही है। इस दौरान दोनों को दिल खोलकर डांस करते और रोमैन्टिक होते देखा जा सकता है। बॉलीवुड ऐक्टर्स का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और चंद मिनटों के अंदर इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में तकरीबन 3,00,000 लाइक्स मिल चूके हैं।

वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी फैन्स ताबड़तोड़ प्रक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने रिऐक्शन देते हुए लिखा, आपके पास सारा की ऊर्जा अद्भुत है। मुझे आपकी वाइफ बहुत पॉज़िटिव लगती है। दूसरे ने लिखा, आप मेरे चेहरे पर अक्सर स्माइल ला देती है। वहीं अन्य ने लिखते हैं कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है? ऐसे ही बाकी फैन्स भी सारा की तारीफ कर हंसने और लव वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं। बात करे अगर ऐक्टर्स के वर्कफ्रंट की तो सारा जल्द ही विकी कौशल संग लुकाछिपी टू मैं स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। एक्ट्रेस को आखिरी बार फ़िल्म अतरंगी रे में देखा गया था। इस फ़िल्म में वो धनुष और अक्षय कुमार के अपोज़िट रिंकू का किरदार निभाती नजर आई थी।

देखिये वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

यहाँ भी पढ़िए: अमरावती सांसद नवनीत राणा आई फिर चर्चाओं में : हिंदू लड़की को भगाए जाने के मुददे पर आक्रामक हो गयी नवनीत राणा, पुलिस स्टेशन में किया हंगामा

Back to top button