क्रिकेट न्यूज़

रवींद्र जडेजा की चोट पर हुआ बहुत बड़ा खुलासा: कौन है जडेजा की चोट के लिए जिम्मेदार? क्या है वो गलती जिससे चोटिल हुए जडेजा ? बहुत बड़ी साजिस ?

cricketएशिया कप में बिच टूर्नमेंट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम इंडिया को काफी ज्यादा भारी पड़ा। आलम यह रहा कि वो रविंद्र जडेजा जिनकी मौजूदगी में टीम इंडिया एशिया कप के खिताब की सबसे मजबूत दावेदार थी, टूर्नामेंट के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके। लेकिन अब रवींद्र जडेजा की चोट पर एक बहुत बड़ा और अहम खुलासा हुआ है और खुलासा ये है कि रवींद्र जडेजा की चोट एक गलती का नतीजा थी और इस गलती को टाला जा सकता था क्योंकि रवींद्र जडेजा ना सिर्फ एशिया कप पूरा का पूरा खेल सकते थे बल्कि उनका चयन आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भी होने वाला था।

तो आखिर कौन है रविंद्र जडेजा की चोट के लिए जिम्मेदार? आखिर क्यों? रविंद्र जडेजा ने वो गलती की जिसका खामियाजा उन्हें घायल होकर एशिया कप और आगामी टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर होकर उठाना पड़ा है? क्या बीसीसीआइ इस गलती के लिए जिम्मेदार लोगों पर अब ऐक्शन लेने वाली है? क्या है पूरा अपडेट? क्या है वो? गलती जानने के लिए देखिये हमारी ये रिपोर्ट। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के कारण पहले एशिया का और फिर ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

हाल ही में रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपने घुटने की सर्जरी के बाद की कुछ तस्वीरें पोस्ट भी की थी।रवींद्र जडेजा और टीम इंडिया के फैन्स उनके जल्द फिट होने की दुआ मांग रहे हैं, लेकिन सभी को इस बात का अफसोस है कि काश रवींद्र जडेजा को ये चोट ना लगी होतीं।लेकिन जडेजा की चोट को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है।दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ऐसी आई हैं, जिन्हें अगर माना जाए तो रवींद्र जडेजा एक बड़ी गलती के चलते घायल हुए हैं।दुबई में एक एड्वेंचर ऐक्टिविटी करने के दौरान उन्हें यह चोट लगी ।

रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया जीस होटेल में रुकी थी। वहाँ जडेजा को एक वोटर बेस ट्रेनिंग ऐक्टिविटी में शामिल होने के लिए कहा गया था। होटेल के एक परिसर में स्थित बैकवॉटर फ़ैसिलिटी में इस ऐक्टिविटी को किया गया। इस ऐक्टिविटी के दौरान जडेजा को एक विशेष प्रकार के स्कीबोर्ड पर खुद को पानी में बैलेंस करना था या एक ऐडवेंचर ऐक्टिविटी थी और बीसीसीआई की ट्रेनिंग मैनुअल का हिस्सा भी नहीं थी।इसी ऐक्टिविटी के द्वारा इन जडेजा फिसले और उनका घुटना मुड गया।

हैरानी की बात है कि एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के दौरान जडेजा को एक ऐडवेंचर ऐक्टिविटी के लिए कहना वो भी ऐसी ऐक्टिविटी जो कि किसी ट्रेनिंग का पार्ट ना हो कई बड़े सवाल खड़े कर गई है।शुरुआती मुकाबलों के बाद रविंद्र जडेजा के एशिया कप में नहीं खेल पाने का टीम इंडिया को कितना खामियाजा भुगतना पड़ा, बताने की जरूरत नहीं।अब जडेजा एशिया कप के बाद टी 20 वर्ल्ड कप की टीम से भी बाहर हो गए हैं।ज़ाहिर तौर पर जडेजा का रिप्लेसमेंट ढूंढने में सिलेक्टर्स के सामने भी बड़ी मुश्किलें आएंगी।साल 2022 में रविंद्र जडेजा 50 से ज्यादा की औसत से रन बना रहे थे।टी 20 क्रिकेट में जडेजा की फॉर्म शानदार रही है।

साल 2022 में रविंद्र जडेजा ने अब तक कुल नौ मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.25 की औसत से 201 रन बनाए हैं। इस दौरान रविंद्र जडेजा का स्ट्राइक रेट 141.54 कर रहा है। वही नौ मैच में रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट भी अपने नाम किए हैं। बताया जा रहा है कि रविंद्र जडेजा को उसी घुटने में चोट लगी है जिसके चलते वो आईपीएल 15 में भी चेन्नई सूपर किंग्सटीम से बाहर हो गए थे।इससे पहले रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ सिरीज़ भी नहीं खेल पाए थे। तब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ का दौरा किया था।गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा फिलहाल मुंबई में है जहाँ उन्होंने बीसीसीआइ के कंसल्टेंट और सीनियर डॉक्टर से अपने घुटने की सर्जरी करवाई है।

यहाँ भी पढ़े: ब्रेकिंग न्यूज: ब्रह्मास्त्र के शेयर निवेशकों की डूबी नइया ! PVR और Inox के शेयर निवेशकों को हुआ ₹800 करोड़ का घाटा, निवेशकों के टूटे अरमान

Back to top button