Brahmastra Movie Review: ब्रह्मास्त्र पहले दिन की कमाई की भविष्यवाणी | ईओडी से इतने करोड़ की उम्मीद
Brahmastra Movie Review: ब्रह्मास्त्र का पहले दिन का बिज़नेस 25 से 28,00,00,000 तक जाने वाला है
ब्रह्मास्त्र के फर्स्ट डे कलेक्शन के अर्ली एस्टीमेट आने लगे हैं। दोपहर तक फ़िल्म ने जो कमाई कर ली है और शाम की जिस तरह की इसकी हाउस फुल बुकिंग है उसे देखते हुए पहले दिन की कमाई का एक क्रॉस एस्टीमेट सामने आ गया है। तमाम ट्रेड ऐनालिस्ट और मूवी बिज़नेस एक्सपर्ट अब इस बात पर एक राय है कि ब्रह्मास्त्र का पहले दिन का बिज़नेस 25 से 28,00,00,000 (करोड़) तक जाने वाला है। जी हाँ। 9 सितंबर की दोपहर तक जो आंकड़े सामने आए हैं उसके अकॉर्डिंग देश के तमाम अहम शहर में शोक इफ यू कैन सी का ऐवरेज 70 से 100% तक रहा है, जो कि बहुत शानदार हैं। कुछ कुछ शहरों में तो शुरुआती शो पूरी तरह हाउसफुल हो गए हैं, जो देखने के लिए पिछले कुछ वक्त से थिएटर्स के मालिक तरस गए थे। बताया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र को बिल्कुल केजीएफ टू लेवल की ओपनिंग मिली है।
फ़िल्म को लेकर नॉर्थ में खूब जोश देखने को मिल रहा है। दोपहर तक की अच्छी ओपनिंग के बाद शाम की रिपोर्ट भी काफी एक्साइटिंग है। दरअसल, फ्राइडे इवनिंग होने की वजह से शाम के अधिकतर शो पहले ही हाउस फुल हो चूके हैं। यानी दिन के अंत तक और आखिरी शो तक फ़िल्म की कमाई से 28,00,00,000 (करोड़) को छू सकती है। हालांकि इन अर्ली प्रोडक्शन का असली नतीजा तो शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे तक ही चलेगा, जब एक एक डिस्ट्रिब्यूटर्स के पास से कनेक्शन के नेट नतीजे सामने आएँगे। लेकिन हाँ, अभी ग्रॉस कलेक्शन के मामले में फ़िल्म ले धमाका कर दिया है। फ़िल्म को लेकर जिस तरह से बॉयकॉट की मुहिम चलाई जा रही थी और जिस तरह से सोशल मीडिया पर काफी लोग रणबीर कपूर के खिलाफ़ कैंपेन चला रहे थे। ऐसा लग रहा है कि आम लोगों ने इन बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया।
और उन्होंने थिएटर जाकर वो फ़िल्म देखना पसंद किया जो वो देखना चाहते थे। हालांकि पहले दिन के बाद ब्रह्मास्त्र की आगे की सारी कहानी अब इसकी माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करती है। शुक्रवार को ब्रह्मास्त्र को 28,00,00,000 (करोड़) की ओपनिंग अगर मिल जाती है और फ़िल्म को आगे अच्छी माउथ पब्लिसिटी भी मिल जाती है तो फिर ये बात तय मानिए की ब्रह्मास्त्र अपने पहले हफ्ते में ही 100,00,00,000 (करोड़) का बिज़नेस आराम से पार करने वाली है। ब्रह्मास्त्र के इन कलेक्शन ने फ़िल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यूटर्स को राहत की सांस दी है। सिनेमा गोअर्स भी ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी पॉज़िटिव नजर आ रहे हैं। लंबे समय से चली आ रही नेगेटिविटी से अब लोग भी उब चुकें हैं। वो कुछ ऐसा चाहते हैं जिसे देखने में उन्हें मज़ा आये। शायद ब्रह्मास्त्र वैसा ही एक्सपिरियंस है। इसीलिए लोग भी इसे इस तरह से रिस्पॉन्स दे रहे हैं।
यहाँ भी पढ़े: इस दिन आएगी टी20 वर्ड कप की टीम: टीम इंडिया में ‘ये 3’ अंदर, ये ‘3’ हो सकते हैं बाहर! जानिए कौन?