हिंदी न्यूज़

आसमान में दिखाई दिया रहस्य मयी रौशनी, लोगो ने कहा एलियन : ऐसा लगा आसमान में चल रहा हो रेलगाड़ी ,क्या है इसका सच ? जाने इस रिपोर्ट में

hindi newsआसमान में लाइट की तरह चमकती कतार दिखाई दी। ऐसा लगा जैसे आसमान में कोई चमकदार ट्रेन चल रही हो। यह नजारा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में दिखाई दिया। लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के कयास लगाए जाने लगे। किसी ने इसे एलियंस बताया तो किसी ने यूएफओ।

हालांकि यह चमकदार चीज़ क्या थी इसकी पुष्टि की एलोन मस्क कंपनी स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च किए गए स्टारलिंक सेटेलाइटके रूप में हुई है। स्टारलिंक विश्व का सबसे पहला और बड़ा सैटेलाइट सेटअप है जो लो अर्थ ऑर्बिट में अर्थात पृथ्वी की सबसे निचली कक्षा में घूमते हुए हाइ स्पीड और लो 10 सी इन्टरनेट सुविधाएँ प्रदान करने में महारत रखता है। सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलग अलग हिस्सों में से देखकर लोगों के बीच काफी तरह के प्रश्न उठने लगे।

यहाँ भी पढ़े: IND VS AUS T20 Series : नोट कर लीजिए सीरीज का पूरा शेड्यूल, कब कहां और कैसे देखें मैच, क्या होगा दोनों टीमो का प्लेइंग xi

Back to top button