आसमान में दिखाई दिया रहस्य मयी रौशनी, लोगो ने कहा एलियन : ऐसा लगा आसमान में चल रहा हो रेलगाड़ी ,क्या है इसका सच ? जाने इस रिपोर्ट में
हालांकि यह चमकदार चीज़ क्या थी इसकी पुष्टि की एलोन मस्क कंपनी स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च किए गए स्टारलिंक सेटेलाइटके रूप में हुई है। स्टारलिंक विश्व का सबसे पहला और बड़ा सैटेलाइट सेटअप है जो लो अर्थ ऑर्बिट में अर्थात पृथ्वी की सबसे निचली कक्षा में घूमते हुए हाइ स्पीड और लो 10 सी इन्टरनेट सुविधाएँ प्रदान करने में महारत रखता है। सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलग अलग हिस्सों में से देखकर लोगों के बीच काफी तरह के प्रश्न उठने लगे।