पार्टियों के दौरान: गौरी खान ने बताई, शाहरुख खान की परेशान करने वाली आदत!
आदतों को लेकर गौरी खान भी परेशान हो जाती है और इस बात का खुलासा खुद गौरी खान ने कॉफी विद करण के शो में किया था। दरअसल गौरी खान ने बताया था कि घर में जब भी पार्टी होती है तो शाहरुख खान गेस्ट का तब तक इंतज़ार करते हैं जब तक कि गेस्ट की कार नहीं दिख जाती। गौरी ने ये भी कहा था कि इससे गौरी को लगता है कि पार्टी मन्नत के बाहर हो रही है ना की अंदर। गौरी कहती है वो हमेशा गेस्ट को उनकी कार में आने तक देखते रहते है। कभी कभी मुझे ऐसा लगता है।
कि वो पार्टी के दौरान अंदर से ज्यादा टाइम बाहर स्पेंड करते है। इतना ही नहीं गौरी ने आगे ये भी बताया था की फिर लोग शाहरुख को बाहर सड़क पर ही ढूंढने लगते हैं और इससे गौरी को ऐसा लगता है कि पार्टी घर के अंदर नहीं बल्कि घर के बाहर सड़क पर कर रहे हैं। आपको बता दें कि शाहरुख खान फिलहाल अपनी अपकमिंग फ़िल्म पर खान जवान को लेकर सुपर बीज़ी है। फिलहाल जवान की शूटिंग के लिए शाहरुख खान चेन्नई में फ़िल्म की स्टारकास्ट के साथ मौजूद है।
यहाँ भी पढ़ें: कपड़ा दुकान में घुस गई कार: भिलाई स्मृति नगर में शनिवार देर रात अनियंत्रित कार कपड़े के शोरूम में जा घुसी